क्राइमझारखंड

झारखंड में दो ठिकानों पर NIA की छापेमारी, आपत्तिजनक सामान बरामद

एनआईए की रांची ब्रांच ने कांड संख्या आरसी 01/ 2021 दर्ज किया है।

रांची: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित तेतरियाखाड़ कोलियरी में जबरन वसूली और सरकारी कार्यों में बाधा डालने के मामले में आरोपित के दो ठिकानों पर छापेमारी की है।

एनआईए (NIA) की टीम ने डिजिटल उपकरण और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किये हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एनआईए (NIA) की टीम ने रविवार को तेतरियाखाड़ कोलियरी में आगजनी की घटना में शामिल आरोपित के हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र स्थित बुंडू गांव के दो ठिकाने पर छापेमारी की है।

गिरफ्तार और फरार आरोपितों के ठिकाने पर छापेमारी के दौरान एनआईए (NIA) की टीम ने डिजिटल उपकरण और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किये हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि एनआईए तेतरियाखाड़ कोलियरी में आगजनी और गोलीबारी मामले की जांच कर रही है।

एनआईए (NIA) की रांची ब्रांच ने कांड संख्या आरसी 01/ 2021 दर्ज किया है। इस मामले की जांच एनआईए (NIA) के डीएसपी रैंक अधिकारी कर रहे हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker