बिहारभारत

2024 में नीतीश नहीं होंगे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार: ललन सिंह

पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से CM नीतीश कुमार के विपक्ष (Opposition) के प्रधानमंत्री (PM) पद के उम्मीदवार की चर्चा की सभी संभावनाओं पर आज JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) ललन सिंह ने विराम लगा दिया है।

उन्होंने आज साफ तौर पर कह दिया है कि 2024 के लिए Nitish Kumar PM  पद के उम्मीदवार नहीं होंगे।

BJP के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे नीतीश कुमार

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार BJP के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने में लग गए हैं और विपक्ष को BJP के खिलाफ लड़ाई लड़नी है तो सभी को अपनी महत्वाकांक्षा को दरकिनार कर एक साथ आना होगा।

इससे पहले Chief Minister नीतीश कुमार ने खुद भी 2024 में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारी से मना किया था।

महागठबंधन के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाई : JDU

उल्लेखनीय है कि महागठबंधन के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाने के बाद नीतीश कुमार ने सभी विपक्षी दलों से एकजुट होने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि 2014 वाले 2024 में सत्ता में नहीं आएंगे।

विपक्ष अब काम करेगा और विपक्ष अब सबकुछ होगा। इसके बाद से बिहार की राजनीति में यह चर्चा थी कि नीतीश कुमार 2024 में तेजस्वी को CM का पद सौंपकर दिल्ली चले जायेंगे।

जिस पर आज JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने इससे संबंधित सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker