बिजनेसभारत

अब 300 रुपए कम कीमत में आपको मिलेगा LPG गैस सिलेंडर, जानें क्या है नियम

नई दिल्ली: यदि आप नया LPG गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) खरीदने जा रहे हैं तो आपको तीन सौ रुपए कम कीमत में ये सिलेंडर (Cylinder) उपलब्ध होगा।

यह नई व्यवस्था हर किसी के लिए लागू कर दी गई है। इसके लिए गैस डिस्ट्रिब्यूशन (Gas Distribution) से जुड़ी सरकारी कंपनी इण्डेन (Indane) ने कम दामों में गैस सिलेंडर (Gas Distribution) उपलब्ध कराने की पहल की है।

इसके तहत कोई व्यक्ति नया घरेलू गैस सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder) लेगा, तो उसको उसे महज 750 रुपये में गैस सिलेंडर मिल जाएगा।

LPG gas cylinder

इस ऑफर के तहत कंपनी अपने ग्राहकों को कंपोजिट सिलेंडर (Composite Cylinder) दे रही है। इसे खरीदने से आपके कम-से-कम 300 रुपये बचेंगे।

पिछले कुछ समय से नए जमाने का कंपोजिट सिलेंडर (Composite Cylinder) काफी अधिक चर्चा में है। इस सिलेंडर की खास बात ये है कि इसे आप आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर कर सकते हैं।

इस सिलेंडर का वजन आम सिलेंडर की अपेक्षा कम रहता है। ऐसे में इसे एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाना भी आसान रहता है।

दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर का मूल्य 1053 रुपये है। ऐसे में 300 रुपये सस्ते में सिलेंडर मिलने से आपको बड़ी राहत मिल सकती है।

अलग तरह का है यह सिलेंडर

इस सिलेंडर (Cylinder) में एक खास सुविधा और दी गई है जिससे पता चल जाएगा कि सिलेंडर (Cylinder) में कितनी गैस बची हुई है और कितनी गैस यूज हो गई है।

ऐसे में गैस एजेंसी वाले आपको कम गैस नहीं दे सकते हैं। कोई भी व्यक्ति नया कनेक्शन लेते समय कंपोजिट सिलेंडर (Composite Cylinder) ले सकता है।

LPG gas cylinder

इतना ही नहीं, आप चाहें तो साधारण सिलेंडर से कंपोजिट सिलेंडर (Composite Cylinder) पर शिफ्ट कर सकते हैं। आपको साधारण सिलेंडर वापस करना होगा और इसके बदले में आपको नए कंपोजिट सिलेंडर इश्यू हो जाएंगे।

कंपोजिट सिलेंडर का वजन होता है कम

आम सिलेंडर की अपेक्षा कंपोजिट सिलेंडर (Composite Cylinder) का वजन कम होता है। इसमें आपको 10 किलोग्राम गैस मिलता है। इस वजह से इसकी कीमत कम होती है।

इस सिलेंडर की खास बात ये होती है कि ये ट्रांसपैरेंट होते हैं। मौजूदा समय में ये सिलेंडर 28 से ज्यादा शहरों में उपलब्ध हैं।

इन सिलेंडरों को कंपनी अन्य शहरों में भी उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है। वहीं कल्लंिल्ली के इस सिलेंडर को स्मार्ट सिलेंडर (Smart Cylinder) भी कहते हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker