NTA ने जारी की CUET UG की डेटशीट, 15 मई से परीक्षा, पेन-पेपर मोड में…

Digital Desk

CUET-UG Date Sheet 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) की डेटशीट (Date Sheet) जारी कर दी। विद्यार्थी पूरी डेटशीट CUET UG 2024 की आधिकारिक वेबसाइट cuetug.ntaonline.in पर जाकर देख सकते हैं।

7  दिनों में पूरी होगी परीक्षा

बताते चलें NTA इस वर्ष भारत के बाहर 26 शहरों सहित 380 शहरों में स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों (Exam Centre) पर लगभग 13.48 लाख छात्रों के लिए हाइब्रिड मोड (CBT और Pen and Paper) मोड में CUET UG 2024 परीक्षा का आयोजन करेगी।

इस साल परीक्षा को केवल 7  दिनों में ही पूरा किया जाएगा और सभी का आयोजन एक ही शिफ्ट में किया जाएगा, जिसके लिए अंकों के नॉर्मलाइजेशन (Normalization) की जरूरत नहीं होगी। साथ ही, 15 विषयों की परीक्षाएं पेन-पेपर मोड (Pen-Paper Mode) में और 48 विषयों की परीक्षाएं कंप्यूटर बेस्ड मोड (Computer Based Mode) में आयोजित की जाएंगी।

सभी विषय एक ही शिफ्ट में होंगे और इसलिए अंकों का कोई नॉर्मलाइजेशन नहीं होगा। सभी उम्मीदवारों के पास एक ही प्रश्न पत्र होगा, और इस प्रकार उन्हें समान कठिनाई स्तर का का सामना करना पड़ेगा’

x