HomeUncategorizedबारामूला मुठभेड़ में एक और आतंकी ढेर, अब तक चार आतंकी ढ़ेर

बारामूला मुठभेड़ में एक और आतंकी ढेर, अब तक चार आतंकी ढ़ेर

Published on

spot_img

बारामूला: जिले में गुरुवार सुबह से जारी मुठभेड़ में शुक्रवार सुबह तक सुरक्षाबलों ने एक और आतंकी को मार गिराया है।

पिछले 24 घंटों से जारी इस मुठभेड़ में अब तक घाटी के टॉप टेन में शामिल यूसूफ कांतरु सहित चार आतंकियों का मार गिराया गया है।

इस मुठभेड़ में गुरुवार को एक सैन्य अधिकारी सहित चार जवान तथा एक नागरिक घायल भी हुए थे। क्षेत्र में सुरक्षाबलों का अभियान फिलहाल जारी है।

सुरक्षाबलों ने आतंकियों के शव बरामद कर उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद किया है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह फिर से गोलीबारी शुरू होने के बाद एक आतंकवादी मारा गया है।

उन्होंने कहा कि गुरुवार तड़के शुरू हुए अभियान में अब तक चार आतंकवादी मारे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस मुठभेड़ में गुरुवार को तीन आतंकवादी मारे गए थे, जबकि चार जवान और एक नागरिक घायल हो गया था।

मारे गए अन्य तीन आतंकवादियों की पहचान की जा रही है

गुरुवार को मारे गए आतंकियों में घाटी में सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाले आतंकवादियों में से एक लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का शीर्ष कमांडर यूसुफ कांतरु भी मारा गया था।

अधिकारी ने बताया कि कश्मीर घाटी में शीर्ष 10 सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों में शामिल था। युसूफ ने हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) आतंकी संगठन के एक ओवरग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) के रूप में शुरुआत की और 2005 में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

बाद में उसे 2008 में रिहा कर दिया गया और फिर 2017 में वह आतंकवादी संगठन में शामिल हो गया और निर्दाेष नागरिकों, पुलिसकर्मियों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को मारना शुरू कर दिया। बाद में वह आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से लश्कर-ए-तैयबा में चला गया।

अधिकारी ने बताया कि कांतरु मार्च में विशेष पुलिस अधिकारी मोहम्मद इश्फाक डार और उनके भाई उमर अहमद डार, सितंबर 2020 में खग में बीडीसी अध्यक्ष सरदार भूपिंदर सिंह और दिसंबर 2017 में कनिहामा के नवगाम अनंतनाग निवासी सीआरपीएफ जवान रियाज अहमद राथर की हत्या में शामिल था।

इसके अलावा वह कई राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्याओं, हथगोले फेंकने की घटनाओं और पुलिस और सेना के जवानों के अपहरण और हत्या में भी शामिल था। अधिकारी ने बताया कि मारे गए अन्य तीन आतंकवादियों की पहचान की जा रही है।

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने आतंकवाद विरोधी अभियान में सबसे वांछित आतंकवादी को मार गिराने के लिए सुरक्षा बलों को बधाई दी है। उन्होंने युसूफ कांतरु के मारे जाने को एक बड़ी सफलता बताया।

spot_img

Latest articles

पुलिस जवान का जंगल में मिला शव, देवघर श्रावणी मेला ड्यूटी के बाद से लापता थे विजय उरांव

Palamu News: पलामू लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के सतबरवा, बोहिता तीन मुहान के पास जंगल...

झारखंड हाईकोर्ट का सख्त रुख!, 2018-2021 में हिरासत में हुई 166 मौतों का ब्योरा तलब

Jharkhand High Court takes a tough stand!: झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) ने राज्य...

रिम्स में चाय पीने से जूनियर डॉक्टर की हालत गंभीर, वेंटिलेटर पर भर्ती, कैंटीन सील

RIMS Ranchi: रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) में गुरुवार (21 अगस्त...

खबरें और भी हैं...

पुलिस जवान का जंगल में मिला शव, देवघर श्रावणी मेला ड्यूटी के बाद से लापता थे विजय उरांव

Palamu News: पलामू लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के सतबरवा, बोहिता तीन मुहान के पास जंगल...

झारखंड हाईकोर्ट का सख्त रुख!, 2018-2021 में हिरासत में हुई 166 मौतों का ब्योरा तलब

Jharkhand High Court takes a tough stand!: झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) ने राज्य...

रिम्स में चाय पीने से जूनियर डॉक्टर की हालत गंभीर, वेंटिलेटर पर भर्ती, कैंटीन सील

RIMS Ranchi: रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) में गुरुवार (21 अगस्त...