झारखंड

सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाना हमारा लक्ष्य: डीसी

खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन ने शनिवार को अड़की प्रखंड का दौरा किया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखरए अनुमंडल पदाधिकारी हेमंत सतीए वन प्रमंडल पदाधिकारी कुलदीप मीणाए अड़की प्रखंड के वरीय पदाधिकारी अपर समाहर्ताए प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार साहू व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

इस दौरान उपायुक्त ने सुदूर बीरबाकीए कोचांगए मदहातु एवं बोहंडा पंचायत का भ्रमण किया।

भ्रमण के दौरान उपायुक्त ने कोचांग के ग्रामीणों से सीधा संवाद किया।

मौके पर ग्रामीणों द्वारा पंचायत के कमजारी क्षेत्र में दो चेक डैम एवं दो जलमीनार का निर्माण कराए जाने की मांग रखी।

इस पर उपायुक्त ने त्वरित स्वीकृति देते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया।

इसके साथ ही संचालित योजनाओं के तहत किए गए कार्यों का अवलोकन करने के क्रम में उन्होंने निर्देश दिया कि ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने के लिए उन्हें योजनाओं से जोड़ा जाए।

इसी क्रम में उपायुक्त ने बीरबाकी बाजार का भ्रमण कर ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने व जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने के प्रति जागरूक किया।

उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन सुदूर क्षेत्रों तक पहुंचकर आमजनों की समस्याओं का निराकरण करने हेतु प्रयासरत है।

जिला व प्रखंड के अधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर बेहतर सम्बन्ध स्थापित करने के प्रयास कर रहे हैं।

सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाना हमारा लक्ष्य है।

इसके लिए सभी को जागरूक दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता है। प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के दाैरान उपायुक्त ने प्रखंड परिसर में स्थित जलमीनार की मरम्मत कराने निर्देश दिया।

इसी क्रम में उन्होंने प्रखंड कार्यालय में बैठक कर संबंधित अधिकारियों के साथ क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के संबंध में विस्तृत चर्चा की।

उन्होंने निर्देश दिया कि अधिकारीध्कर्मी ससमय कार्यालय पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करें।

साथ ही सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा समय-समय पर क्षेत्र भ्रमण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया जाए।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा की।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker