Pakistan increases security of Hafiz Saeed: भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनातनी के बीच पाकिस्तान हाई अलर्ट पर है। खुफिया एजेंसी ISI ने आतंकी सरगना हाफिज सईद की सुरक्षा को और पुख्ता कर दिया है। हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया।
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 पर्यटकों को गोलियों से भून डाला था। इस खौफनाक वारदात के बाद से दोनों मुल्कों के बीच तनाव चरम पर है।
कोवर्ट ऑपरेशन का डर, सईद के ठिकानों पर कड़ा पहरा
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को भारत के गुप्त ऑपरेशन का खौफ सता रहा है।
सूत्रों ने खुलासा किया कि सईद की हिफाजत के लिए पाकिस्तान की स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) के पूर्व कमांडोज को तैनात किया गया है।
लाहौर के मोहल्ला जोहार स्थित उसके ठिकाने सहित अन्य आवासों के आसपास सुरक्षा का घेरा और सख्त कर दिया गया। बताया जा रहा है कि सईद को जानबूझकर घनी आबादी वाले इलाके में रखा गया है, ताकि किसी हमले की सूरत में उसे ढाल बनाया जा सके।
लश्कर का सरगना, मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड
हाफिज सईद, लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक और 2008 के मुंबई हमलों का मुख्य साजिशकर्ता है। भारत के साथ-साथ अमेरिका ने भी उसे मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में डाला है।
हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पहलगाम हमले का बदला लेने की धमकी दी थी। गैंग ने सोशल मीडिया पर सईद की तस्वीर शेयर कर पाकिस्तान में बड़े हमले की चेतावनी दी, जिससे ISI में खलबली मच गई।
जेल या उपजेल? सईद का ठिकाना रहस्यमय
रिपोर्ट्स के अनुसार, सईद कागजों में जेल में है, लेकिन उसके घर को ही उपजेल में तब्दील कर दिया गया है। उसके घर के एक किलोमीटर के दायरे में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी निगरानी एक कंट्रोल रूम से हो रही है।
आतंकियों को फंडिंग के सात मामलों में दोषी ठहराए गए सईद को 46 साल की सजा सुनाई गई है।
सार्वजनिक मंचों पर सईद की मौजूदगी
सूत्रों का दावा है कि बीते तीन सालों में सईद दो दर्जन से ज्यादा बार सार्वजनिक रूप से नजर आ चुका है। हर बार वह SSG कमांडोज के सुरक्षा घेरे में रहता है।
इस रहस्यमय गतिविधि ने सवाल खड़े किए हैं कि आखिर सईद की असल ठिकाना कहां है और पाकिस्तान उसे क्यों बचा रहा है?