विदेश

पाकिस्तान ने गैर-जरूरी, लग्जरी प्रोडक्ट्स के आयात पर प्रतिबंध हटाया

इस्लामाबाद: पाकिस्तान सरकार की आर्थिक समन्वय समिति (ECC) ने मई में पहले लगाए गए गैर-आवश्यक और Luxury Products के आयात पर प्रतिबंध हटा दिया है। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में इसकी जानकारी दी है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ (Xinhua news) ने बयान के हवाले से कहा कि ECC की एक पूर्व बैठक में सरकार के प्रयासों के कारण आयात में भारी कमी के मद्देनजर निर्णय लिया गया था।

घटते विदेशी मुद्रा और बढ़ते आयात बिल को स्थिर करने के लिए लगया था प्रतिबंध

हालांकि, पूरी तरह से निर्मित ऑटोमोबाइल, Mobile Phone और घरेलू उपकरणों के आयात पर प्रतिबंध यथावत रहेगा।

19 मई को, सरकार ने घटते विदेशी मुद्रा (Foreign Currency) भंडार और बढ़ते आयात बिल को स्थिर करने के लिए एक आपातकालीन आर्थिक योजना के तहत तीन दर्जन से अधिक गैर-आवश्यक और लक्जरी वस्तुओं (Luxury Items) के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया था।

मंत्रालय के अनुसार, निर्णय के कारण, प्रतिबंधित वस्तुओं का कुल आयात 69 प्रतिशत घटकर 399.4 मिलियन डॉलर से 123.9 Million Dollar हो गया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker