झारखंड

पलामू DC ने किया अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण, अनुपस्थित रहे कर्मियों पर हुई कार्रवाई

मेदिनीनगर: DC आंजनेयुलु दोड्डे (Anjaneyulu Dodde) ने बुधवार को तरहसी और नीलांबर-पिताम्बरपुर (Nilamber-Pitamberpur) प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण (A Surprise Check) किया।

इस दौरान वे सबसे पहले तरहसी पहुंचे यहां उन्होंने अंचल कार्यालय से संबंधित विभिन्न रेजिस्टरों (Various Registers) की जांच की। इस दौरान उन्होंने अंचल से जारी होने वाले जाति प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र, जमीनदारी बांध,सकसेशन मोटेशन से संबंधित विभिन्न संचिकाओं का अवलोकन किया।

उन्होंने अंचलाधिकारी (Circle Officer) को म्यूटेशन (Mutation) हेतु आये सभी आवेदनों का ससमय निष्पादित करने हेतु निर्देशित किया।

इस दौरान उन्होंने विशेषकर नरेगा एवं आवास की समीक्षा की

वहीं परिशोधन (Rectification) की समीक्षा के दौरान अंचलाधिकारी केदारनाथ सिंह ने बताया कि निर्धारित OTP के अनुसार प्रतिदिन 30 परिशोधन किया जाता है एक दिन में तीस से अधिक OTP नहीं आने के कारण इससे अधिक परिशोधन नहीं हो पाता है।

इसपर उपायुक्त ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (Revenue and Land Reforms Department) के वरीय पदाधिकारियों से ऑन स्पॉट कॉल (On Spot Call) कर इस समस्या का समाधान करने हेतु अनुरोध किया।

तरहसी अंचल द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के पश्चात DC ने प्रखंड में संचालित योजनाओं (Driven Plans) की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विशेषकर नरेगा एवं आवास की समीक्षा की।

मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र (Model Anganwadi Center) की समीक्षा के दौरान तरहसी प्रखंड विकास पदाधिकारी सच्चिदानंद महतो ने DC को बताया कि प्रखंड कार्यालय की ओर से DMFT के माध्यम से 11 मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र (MAC) बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker