झारखंड

BPSC की परीक्षा में पहली बार में कामयाब हुई मेदिनीनगर की बेटी लकी, 121वीं रैंक…

Palamu News: बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन (Bihar Public Service Commission) की परीक्षा में पलामू शहर की बेटी हमीदगंज निवासी लक्की सिंह ने पहली बार में कामयाबी हासिल की है‌ उसे 121वीं रैंक मिली है।

पंचायती राज पदाधिकारी के रूप में उसका चयन हुआ है। लक्की की सफलता से माता वर्षा सिंह सहित परिवार के सभी लोगों में प्रसन्न हैं।

सेंट जेवियर से BA और BHU से किया है PG

लकी की प्रारंभिक शिक्षा मेदिनीनगर के ब्राइट लैड स्कूल से कक्षा छह तक हुई। DAV स्कूल से दसवीं की परीक्षा पास की। रांची के सेंट जेवियर कालेज (St. Xavier’s College) से स्नातक एवं BHU से PG की पढ़ाई की है।

लक्की के पिता बीरेंद्र कुमार सिंह LIC में पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। लक्की के बड़ी बहन MBBS की पढ़ाई जमशेदपुर में मेडिकल कॉलेज से कर रही है।

 

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker