भारत

अफ्रीकी स्वाइन फ्लू से दहशत, मांस की बिक्री पर प्रतिबंध, 48 सूअरों को मारा गया

केरल: Kerela (केरल) के कोट्टायम (Kottayam) जिले के एक निजी पिग फार्म (Pig Farm) में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू (African Swine Flu) फैलने दहशत है।

दो-तीन दिन में यह 6-7 सूअर (Pig) दम तोड़ चुके है।

महामारी वैज्ञानिक राहुल एस ने बताया कोट्टायम जिले में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू की पहली सूचना 13 अक्टूबर को मिली थी सैंपल (Sample) को जांच के लिए भेजा गया। वहां इस वायरस (Virus) की पुष्टि हुई है।

जानवरों को ले जाने वाले वाहनों पर सख्त प्रतिबंध

महामारी वैज्ञानिक (Epidemiologist) राहुल के अनुसार फार्म (Farm) में कुल 67 मौजूद पिग (सूअर) थे।

इसमें से 19 पहले ही मर चुके थे और 48 पिग को हमने मारा है।

इस क्षेत्र में जानवरों के परिवहन और बिक्री, जानवरों के मांस (Meat) की बिक्री और जानवरों को ले जाने वाले वाहनों पर सख्त प्रतिबंध लगाया है।

यह भी सुनिश्चित (Assured) करने के लिए कदम उठाए गए हैं कि संक्रमित क्षेत्र (Infected Zone) से कोई सूअर नहीं ले जाया जाए।

इससे पहले केरल में एवियन फ्लू (Avian Flu) के चलते 20 हजार से ज्यादा पक्षियों (Birds) को मारने के लिए बड़े स्तर पर अभियान शुरू किया गया है।

बतखों (Ducks) में एवियन फ्लू (Avian Flu) की पुष्टि होने के बाद पक्षियों को मारने के लिए निर्देश दिए गए।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker