लाइफस्टाइल

घर पर लगाएं ये पौधा, मनी प्लांट से भी होते हैं ज्यादा चमत्कारी, फिर होगी धन की वर्षा

Crassula Plant Tips: वास्तु शास्त्र (Vaastu Shaastra) के अनुसार घर में सुख-समृद्धि (Happiness and Prosperity) और धन-वैभव (Wealth) के लिए पौधे लगाए जा सकते हैं।

क्रासुला ओवाटा एक ऐसा पौधा हैं जो अपने साथ साथ सकारात्मक ऊर्जा को लेकर आता है। इसे लकी ट्री, मनी ट्री, सकुलेंट्स, (Lucky Tree, Money Tree, Succulents) पुलाव का पौधा के नाम से भी जाना जाता है।

Vaastu Shaastra

आइए जानते हैं क्रासुला के पौधे (Crassula Plants) को घर में किस तरह से रखा जाए, जिससे धन लाभ और अन्य समस्याओं से छुटकारा मिल सके।

घर में यूं लगा लें क्रासुला ओवाटा का पौधा

– वास्तु शास्त्र (Happiness and Prosperity) में इसे धन के पौधे को नाम से भी जाना जाता है। इसे घर में लगाने से धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है। इतना ही नहीं, आय के नए स्रोत खुलते हैं। इसे मनी प्लांट से भी ज्यादा शुभ माना जाता है।

Vaastu Shaastra

– वास्तु जानकारों का कहना है कि क्रासुला का पौधा (Crassula Plants) घर के प्रवेश द्वार के दाएं और रखना चाहिए। इस दिशा में क्रासुला का पौधा रखने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है, जिससे व्यक्ति को धन लाभ की प्राप्ति होती है। साथ ही, पदोन्नति और बिजनेस में भी लाभ प्राप्त होता है।

Lucky Tree, Money Tree, Succulents

– बच्चों के भविष्य को उज्जवल करने के लिए पश्चिम दिशा में क्रासुला का पौधा रखें।

– वास्तु अनुसार घर के बैडरूम (Bedroom) और जहां आप सोते हैं वहां क्रासुला का पौधा बिल्कुल न रखें। इससे घर का माहौल खराब होता है।

– घर की दक्षिण दिशा में क्रासुला कैश काउंटर (Cash Counter) का पौधा लगाने से धन हानि होती है।

– ऑफिस को तनाव मुक्त रहने और पदोन्नति (Promotion) के लिए ऑफिस में इसे दक्षिण-पश्चिम दिशा में रख लें। इससे व्यक्ति को सफलता की प्राप्ति होती है।

Vaastu Shaastra

– वास्तु अनुसार क्रासुला के पौधे को दुकान के के ऊपर भी रखा जा सकता है। इससे दोगुना धन लाभ की प्राप्ति होती है।

– अगर आप या घर का कोई अन्य सदस्य किसी बीमारी (Disease) से परेशान है,तो इसे पूर्व दिशा में रखना शुभ साबित होता है।

 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। News Aroma इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker