भारत

PM मोदी ने सिग्नेचर ब्रिज और व्यू गैलरी का किया उद्घाटन, द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन…

PM मोदी ने रविवार को गुजरात (Gujarat) के द्वारका में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

PM Modi Inaugurates Signature Bridge: PM मोदी ने रविवार को गुजरात (Gujarat) के द्वारका में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

प्रधानमंत्री ने ओखा से बेट द्वारका को जोड़ने वाले और द्वारकाधीश मंदिर (Dwarkadhish Temple) के दर्शन को आसान बनाने वाले सिग्नेचर ब्रिज और व्यू गैलरी का उद्घाटन किया।

Image

यहां आयोजित कार्यक्रम में सिग्नेचर ब्रिज को प्रधानमंत्री ने ‘मोदी की गारंटी’ का एक उदाहरण बताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने तत्कालीन कांग्रेस सरकार के सामने पुल का प्रस्ताव रखा था। उनके अनुरोधों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। आज सुदर्शन सेतु का निर्माण उनके ही हाथों होना तय था।

Image

उन्होंने कहा, “जिसका सपना देखा, जिसकी आधारशिला रखी…उसको पूरा किया। यही ईश्वर रूपी जनता-जनार्दन का सेवक ‘मोदी की गारंटी’ है। जब मैंने देशवासियों को नए भारत की गारंटी दी थी तो ये विपक्ष के लोग उसकी भी मजाक उड़ाते थे। आज देखिए… लोग नया भारत बनते हुए अपनी आंखों से देख रहे हैं।”

Image

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि लंबे समय तक भारत पर शासन करने वालों में इच्छाशक्ति नहीं थी और न ही उनकी मंशा आम नागरिकों को सुविधाएं देने की थी। उन्होंने एक परिवार की सेवा करने में अपनी सारी ऊर्जा बर्बाद कर दी।

Image

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों का ध्यान केवल पांच साल तक सरकार चलाने पर केंद्रित होता था और अपने भ्रष्टाचार (Corruption) को छिपाने में वे सारी ऊर्जा बर्बाद कर देते थे। इसी कारण भारत दुनिया की 11वीं बड़ी अर्थव्यवस्था ही बन पाया। 2014 में जनता ने आशीर्वाद देकर उन्हें दिल्ली भेजा था। तब उन्होंने वादा किया था कि देश को लूटने नहीं देंगे। Congress के समय में हजारों करोड़ के घोटाले होते रहते थे, आज सब अब बंद हो चुके हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker