भारतमनोरंजन

सतीश कौशिक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, हुआ बड़ा खुलासा

नई दिल्ली: एक्टर डायरेक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। एक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सारी चीजें समानी पाई गई। पुलिस को किसी भी तरह की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के कोई निशान नहीं मिले।

बताते चलें सतीश कौशिक की मौत (Satish Kaushik’s death) होली के अगले दिन दिल का दौरा पड़ने से हुई थी‌। एक्टर ने 8 मार्च को Farm House पर सभी दोस्तों के साथ होली खेली, जिसके बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

सतीश कौशिक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, हुआ बड़ा खुलासा-Postmortem report of Satish Kaushik came out, big disclosure

कई बीमारियों से ग्रसित थे सतीश

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि सतीश को हाइपरटेंशन और शुगर की मेडिकल हिस्ट्री रही है। उन्हें हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) की दिक्कत थी‌। साथ ही डायबिटीज से भी जूझ रहे थे।

पुलिस को अभी तक कि जांच में किसी तरह की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के कोई सुराग नही मिले हैं। सतीश का पोस्टमार्टम चार डॉक्टरों के पैनल ने किया था। साथ ही Records के लिए इसकी वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी (Videography & Photography) भी करवाई गई है।

सतीश कौशिक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, हुआ बड़ा खुलासा-Postmortem report of Satish Kaushik came out, big disclosure

सतीश के विसेरा को संभाल कर रखा गया

रिपोर्ट में लिखा है कि- सतीश की मौत कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) की वजह से ही हुई है। इसकी वजह कोरोनरी आर्टरी ब्लॉकेज है, जो कि कोरोनरी आर्टरी डिजीज से जुड़ा हुआ है। मौत सामान दशा में ही हुई है।

सतीश के विसेरा (Viscera) को संभाल कर रख लिया गया है। साथ ही सब कुछ रिकॉर्ड कर लिया गया है। वहीं सतीश के हार्ट और खून के सैंपल (Heart and Blood Sample) की जांच रिपोर्ट पुलिस को दस से पंद्रह दिनों में मिलेगी। पुलिस का मानना है कि ब्लड रिपोर्ट से काफी हद तक चीजें साफ हो जाएंगी।

सतीश कौशिक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, हुआ बड़ा खुलासा-Postmortem report of Satish Kaushik came out, big disclosure

सभी मेहमानों से की जाएगी पूछताछ

पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, सतीश कौशिक जिस फार्म हाउस पर मौजूद थे। वहां पार्टी में 20 से 25 लोग शामिल हुए थे। पुलिस सभी मेहमानों की सूची खंगाल रही है साथ ही बताया जा रहा है कि सभी मेहमानों से पूछताछ की जाएगी।

फार्म हाउस में CCTV  कैमरे भी लगे हुए हैं। पुलिस ने पार्टी के दौरान की 7 घंटे की CCTV  फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया। लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और CCTV  फुटेज की जांच के बाद अब तक पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

सतीश कौशिक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, हुआ बड़ा खुलासा-Postmortem report of Satish Kaushik came out, big disclosure

फार्म हाउस से बरामद की गई दवाइयों की जांच रिपोर्ट का इंतजार

दिल्ली पुलिस की टीम और क्राइम ब्रांच FSL की टीम पुष्पांजलि के उस फार्म हाउस पर भी गई, जहां पर उनकी तबीयत खराब हुई थी। फार्म हाउस सेजो दवाइयां फार्म हाउस (Farm House) से बरामद हुई है, उनको जांच के लिए भेजा दिया गया है।

उनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक, कोई प्रतिबंधित दवाई नहीं मिली है। जो दवाई मिली है उनमें Digene, गैस की दवा, शुगर की दवा शामिल है।

अब पुलिस ये पता कर रही है की इन दवाइयों में कौन कौन से सॉल्ट (Salt) मिले थे। हालांकि दवाईयों के मिलने और सतीश कौशिक की मौत का सीधा संबंध अभी तक पुलिस भी नहीं ढूंढ पाई है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker