भारत

राष्ट्रपति ने पुदुचेरी की उप-राज्‍यपाल पद से किरण बेदी को हटाया

पुडुचेरी : केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी की उप-राज्‍यपाल किरण बेदी को उनके पद से हटा दिया गया है। वह पिछले पांस सालों से पुडुचेरी की उप-राज्यपाल के रूप में अपनी सेवाएं दे रही थीं।

मंगलवार रात राष्‍ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई। पुदुचेरी की कांग्रेस सरकार पिछले काफी समय से किरण बेदी को उप-राज्यपाल पद से हटाने की मांग कर रही थी।

किरण बेदी ने बुधवार सुबह ट्वीट करके अपने इस कार्यकाल के दौरान सभी के सहयोग पर धन्‍यवाद दिया है।
किरण बेदी ने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी पोस्‍ट किया है, जिसमें वह अपना संदेश पढ़कर सुना रही हैं।

किरण बेदी ने ल‍िखा है, ‘पुदुचेरी के उप राज्‍यपाल के रूप में मेरी यात्रा में शामिल पुदुचेरी की जनता और सरकारी अफसरों को धन्‍यवाद।

पुदुचेरी के उप-राज्‍यपाल के रूप में जीवन में एक बार मिलने वाला अनुभव मुहैया कराने के लिए भारत सरकार का धन्‍यवाद।

उन्होंने आगे लिखा, मैं उन सभी लोगों को भी धन्‍यवाद देती हूं, जिन्‍होंने मेरे साथ काम किया। गहरे संतोष भाव के साथ मैं कह सकती हूं कि ‘टीम राजनिवास’ ने जनता के हितों को ध्‍यान में रखकर पूरी मेहनत से काम किया।

किरण बेदी ने कहा कि पुदुचेरी का उज्‍जवल भविष्‍य यहां की जनता के हाथों में है। एक समृद्ध पुदुचेरी के लिए मेरी शुभकामनाएं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker