झारखंड

भुवनेश्वर-धनबाद ट्रेन के परिचालन पीरियड में रेलवे ने किया विस्तार, अब यह ट्रेन…

ट्रेन संख्या 02832/02831 भुवनेश्वर-धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन (Via Ranchi) के परिचालन पीरियड (Operating Period) में रेलवे ने विस्तार का आदेश जारी किया है।

Railways Extended Operating Period: ट्रेन संख्या 02832/02831 भुवनेश्वर-धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन (Via Ranchi) के परिचालन पीरियड (Operating Period) में रेलवे ने विस्तार का आदेश जारी किया है।

जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल ट्रेन (Bhubaneswar-Dhanbad Special Train) 30 अप्रैल से 29 जून तक प्रतिदिन भुवनेश्वर से चलेगी।

ट्रेन संख्या 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन 01 मई से 30 जून तक प्रतिदिन धनबाद (Dhanbad) से रवाना होगी।

रांची-गोड्डा में अतिरिक्त कोच लगेगा

यात्रियों की भीड़ व प्रतीक्षा सूची लंबी होने के कारण रांची रेल मंडल से चलने वाली ट्रेन संख्या 18603 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस में 18 अप्रैल को द्वितीय श्रेणी Sleeper Class का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker