झारखंड

जय श्री राम के नारों से गूंजा रामगढ़

रामगढ़: Ram Navami का त्यौहार रामगढ़ जिले में धूमधाम के साथ मनाया गया। मौके पर राम भक्तों का उत्साह सिर चढ़कर बोल रहा था। जय श्रीराम के नारे से हर गली और चौराहा गूंज रहा था।

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम (Maryada Purushottam Shriram) का जन्मोत्सव (Birth Anniversary) को लेकर रामगढ़ के कई स्थानों पर अस्थाई झांकी का भी आयोजन किया गया था।

गुरुवार की सुबह से हनुमान जी के मंदिरों में लंबी कतारें लग गई थी।

श्रद्धालुओं (Devotees) ने पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की।

जबकि मंदिरों में पंडितों द्वारा पूजा अर्चना करवाकर ध्वजारोहण (Flag Hoisting) कराया।

लोगों ने भक्ति भाव एवं श्रद्धापूर्वक, शांतिपूर्वक रामनवमी का त्योहार मनाया।

विभिन्न अखाड़ा समितियों ने निकाली शोभायात्रा

Ram Navami पूजा को लेकर विभिन्न अखाड़ा समितियों द्वारा भगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई है।

जिसमें श्रद्धालु DJ की धुन पर जमकर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। वही, कई अखाड़ा समितियों द्वारा चलंत झांकी भी निकाली गई।

Ram Navami पूजा को धूमधाम से मनाने को लेकर विभिन्न अखाड़ा समितियों की ओर से स्थाई झांकी बनाए गए थे।

झांकी में कलाकारों के द्वारा नृत्य पेश कर श्री राम सीता, राधा-कृष्ण, हनुमान जी, सहित विभिन्न प्रकार के नाटक (Drama) किए रूप से प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।

पंचमुखी हनुमान मंदिर (Panchmukhi Hanuman Temple), प्राचीन काली मंदिर, वीर शिवाजी युवा संघ, भारती मंडली, किला मंदिर, प्राचीन हनुमान मंदिर, पुरनी मंडप, रामगढ़ युवा संघ, बिजुलिया हनुमान मंदिर, श्री श्री पवन पुत्र रामनवमी समिति के द्वारा झांकी (Tableau) निकाली गई।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker