झारखंड

World Cancer Day : रामगढ़ के सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर 10 तक होगी कैंसर की जांच

विश्व कैंसर दिवस पर रामगढ़ सदर अस्पताल में कार्यक्रम आयोजित

रामगढ़: विश्व कैंसर दिवस पर शुक्रवार को सदर अस्पताल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सिविल सर्जन डॉक्टर प्रभात कुमार, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉक्टर उदय श्रीवास्तव, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉक्टर स्वराज सहित अन्य ने दीप प्रज्वलित कर की।

मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि विश्व कैंसर दिवस के तहत पूरे जिले में चार से 10 फरवरी तक सदर अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ब्रेस्ट सर्विकल तथा ओरल कैंसर जांच शिविर का आयोजन होगा।

इसमें आम जनों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों की भी स्क्रीनिंग होगी। इसके लिए विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यरत चिकित्सक, दंत चिकित्सक एवं महिला चिकित्सक आदि का सहयोग लिया जाएगा। जांच शिविर में मरीजों की पहचान करने के उपरांत उनके इलाज की कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान डॉक्टर सविता वर्मा, जिला कंसलटेंट एनपीपीसीएफ डॉक्टर पल्लवी कौशल, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉक्टर सत्य प्रकाश, डीपीएम एनएचएम देवेंद्र भूषण श्रीवास्तव, जिला डाटा प्रबंधक रश्मि आनंद, डीपीए, आईसी कोऑर्डिनेटर सहित अन्य उपस्थित थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker