झारखंड

CID ने सदर थाना से टेकओवर किया भानु प्रताप प्रसाद का केस, जमीन घोटाले में…

क्रिमिनल इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट (CID) ने Ranchi Police की अनुशंसा पर बड़गाईं अंचल के पूर्व राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद (Bhanu Pratap Prasad) के खिलाफ सदर थाना में दर्ज केस को टेकओवर कर लिया है।

Ranchi CID : क्रिमिनल इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट (CID) ने Ranchi Police की अनुशंसा पर बड़गाईं अंचल के पूर्व राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद (Bhanu Pratap Prasad) के खिलाफ सदर थाना में दर्ज केस को टेकओवर कर लिया है।

जानकारी के अनुसार CID ने तुरंत केस का अनुसंधान शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि छापामारी के बाद ED के निर्देश पर रांची जिला प्रशासन ने भानु प्रताप प्रसाद के खिलाफ एक जून 2023 को सदर थाना में FIR दर्ज कराई थी।

ED की छापेमारी में भानु प्रताप प्रसाद के घर से जमीन के रिकॉर्ड से जुड़े 17 पंजी-2 मिले थे। सोंगी में जमीन की खरीद बिक्री के मामले में छेड़छाड़ की गई थी। जमीन घोटाले में राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद को PMLA की धारा 19 के तहत गिरफ्तार किया जा चुका है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker