CM हेमंत के निर्देश पर सनोती और पार्वती का स्कूल में हुआ एडमिशन, पहली कक्षा में…

इसके बाद मुख्यमंत्री ने बच्चियों को हर संभव सहायता एवं बच्चियों के माता-पिता को जल्द ढूंढने का निर्देश अधिकारियों को दिया था

Newswrap

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के निर्देश के बाद अनगड़ा के पहाड़सिंह बिरहोर टोली निवासी छह वर्षीय सनोती कुमारी एवं पांच वर्षीय पार्वती कुमारी (Sanoti Kumari and Parvati Kumari) का नामांकन अनुसूचित जनजाति बालिका आवासीय उच्च विद्यालय तमाड़ के कक्षा एक में कराया गया है।

जिला कल्याण पदाधिकारी को पूरे मामले पर नजर रखने का आदेश दिया गया है।

लापता हैं बच्चों के माता-पिता

मुख्यमंत्री को जानकारी प्राप्त हुई कि अनगड़ा प्रखंड के पहाड़सिंह बिरहोर टोली निवासी बहादुर बिरहोर पत्नी और डेढ़ साल की बच्ची को लेकर एक सितंबर की सुबह दोना-पत्तल और दातुन बेचने के लिए किता स्टेशन से ट्रेन पकड़कर रांची स्टेशन के लिए निकले थे लेकिन अबतक वे नहीं लौटे।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने बच्चियों को हर संभव सहायता एवं बच्चियों के माता-पिता को जल्द ढूंढने का निर्देश अधिकारियों को दिया था।

- Advertisement -
Share This Article