झारखंड

रांची मेयर ने JPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस कार्रवाई की निंदा की

रांची: भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री सह रांची की मेयर आशा लकड़ा ने शनिवार को जेपीएससी अभ्यर्थियों पर की गई पुलिसिया कार्रवाई की निंदा की है।

उन्होंने शनिवार को कहा कि जेपीएससी अभ्यर्थी पिछले कई दिनों से अभ्यर्थियों के चयन प्रक्रिया में की गई गड़बड़ियों का विरोध कर परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे थे लेकिन उन्हें जबरन मोरहाबादी मैदान से उठाकर गायब कर दिया गया।

सभी अभ्यर्थियों के परिजन इस कार्रवाई से परेशान हैं। वे अपने बच्चों की जगह-जगह तलाश कर रहे हैं।

राज्य सरकार की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हो चुका है कि हेमंत सोरेन की सरकार जेपीएससी अभ्यर्थियों की आवाज को कुचलने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इस मामले पर गंभीरतापूर्वक विचार कर उचित निर्णय लें और पुलिस कार्रवाई की आड़ में गायब किए गए जेपीएससी अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द सकुशल रिहा करें अन्यथा भाजपा सड़क से सदन तक आन्दोलन करेगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker