विधायक सरयू राय ने DGP को लिखा पत्र, CM के जमशेदपुर दौरे के दौरान…

0
23
Giridih Review meeting Saryu Rai said that discrimination is now visible in ED's action.
Advertisement

Ranchi Saryu Rai: 6 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जमशेदपुर दौरे के दौरान भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा के जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष अमित शर्मा (Amit Sharma) को दिनभर बिरसानगर थाने में हिरासत में रखा गया था।

इसे लेकर MLA सरयू राय (MLA Saryu Rai) ने झारखंड के DGP और गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है।

थानेदार ने नहीं की कार्रवाई

पत्र में उन्होंने लिखा है कि अमित ने 4 दिसंबर को बर्मामाइंस थाना प्रभारी को क्षेत्र में चलने वाले अवैध स्क्रैप के टाल की जानकारी देकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की थी।

थानेदार ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। तब अमित (Amit) ने थानेदार को चेतावनी दी कि 6 दिसंबर को वे CM के सामने इस मामले को उठाएंगे। इस डर से थानेदार ने 6 दिसंबर को उन्हें हिरासत में लेकर दिनभर थाने में बैठाए रखा। इस मामले में थानेदार पर कार्रवाई की जाए।