रांची: रांची के बरियातू थाना पुलिस Bariatu Police ने लूट मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में अमन लिंडा और अलका कच्छप शामिल हैं।
अमन सदर थाना क्षेत्र के बांध गाड़ी दीपाटोली और अलका तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हुलहुंडू की रहने वाली है।

उनके पास से एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल और एक होंडा ग्रैजा स्कूटी बरामद किया गया।
सिटी एसपी सौरभ ने शनिवार को बताया कि बीते 30 अप्रैल को तबस्सुम खातून ने बरियातू थाना में मामला दर्ज कराया था कि अज्ञात स्कूटी सवार अपराधी उनका हैंडबैग लूट कर फरार हो गए।
बैग में 19 हजार रुपये, एक ओप्पो का मोबाइल और अन्य कागजात था।
एसपी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में तकनीकी शाखा के सहयोग और थाना प्रभारी सपन कुमार महथा के दिशा निर्देश से लूटे गए मोबाइल को ट्रैक कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।

दोनों ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार किया। लूट के समय प्रयुक्त किए गए स्कूटी को भी बरामद किया गया।
छापेमारी टीम में पंकज प्रमाणिक, आकाश भारद्वाज, अनुभव सिन्हा और अंजन कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे।




