झारखंड

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर की

देवघर AIIMS अस्पताल में व्याप्त कमियों को दूर कराने के लिए हाई कोर्ट में जनहित याचिका

रांची: झारखंड हाई कोर्ट में मंगलवार को गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे(BJP MP Nishikant Dubey) ने जनहित याचिका दायर की है। सांसद ने देवघर के एम्स अस्पताल के मुद्दे पर हाई कोर्ट में याचिका दायर की है।

इसमें अपील की गई है कि देवघर एम्स अस्पताल में व्याप्त कमियों को जल्द दूर किया जाये। निशिकांत ने झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता दिवाकर उपाध्याय के माध्यम से जनहित याचिका दाखिल की है।

याचिका में कहा गया है कि एम्स(AIIMS) का इंफ्रास्ट्रक्चर बनकर पूरी तरह तैयार है लेकिन वहां सिर्फ ओपीडी की सुविधा ही शुरू हुई है।

अस्पताल में पीने का पानी, वाटर सप्लाई और 24 घंटे बिजली की सुविधा नहीं उपलब्ध हुई है और ना ही एप्रोच रोड का काम पूरा हुआ है।

अस्पताल में आवश्यक सुविधाएं जल्द उपलब्ध कराने को लेकर पत्र

पीआईएल में यह भी कहा गया है कि एम्स के अधिकारियों ने राज्य सरकार को अस्पताल में आवश्यक सुविधाएं जल्द उपलब्ध कराने को लेकर पत्र भी लिखा है।

हालांकि उसके बाद भी देवघर एम्स को सुविधा मुहैया नहीं कराई जा रही है, जिससे वहां समुचित इलाज की शुरुआत नहीं हो पाई है।

उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में राज्य सरकार की एक पीआईएल के बाद ही केंद्र सरकार ने देवघर एम्स में ओपीडी सेवा शुरू करने का निर्देश दिया था।

अस्पताल बनकर तैयार होने के बावजूद वहां मरीजों का इलाज नहीं हो रहा था, जिसके विरोध में Jharkhand Government ने अदालत की शरण ली थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker