झारखंड

झारखंड में अवैध खनन और वारदातों पर DGP नाराज, अधिकारियों को सख्त हिदायत, फौरन जांच जांच रिपोर्ट दें

इस घटना में तीन लोगों के घायल होने की भी खबर है

रांची: अवैध खनन (Illegal Mining) के समय चाल धंसने से मलबे में दबकर एक व्यक्ति की जान चली गई।

मामला धनबाद के रामकेनानी ओपी कि AKWMC कोलियरी के केशलपुर का है। इस घटना में तीन लोगों के घायल होने की भी खबर है।

इस मामले को DGP नीरज सिन्हा ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने मामले में जांच कर कार्रवाई प्रतिवेदन बोकारो प्रक्षेत्र के IG असीम विक्रांत मिंज को भेजने का निर्देश दे दिया है।

वहीं, टाटीसिलवे में घर में घुसकर दिव्यांग अंगद महतो की चाकू से गोदकर हत्या मामले में भी DGP ने नाराजगी जताते हुए सख्त कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।

पत्थरों के अवैध खनन पर मांगी रिपोर्ट

साहिबगंज में पत्थरों के अवैध खनन व ढुलाई मामले में DGP ने CID ADG को अविलंब जांच प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया है। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने CID ADG को पत्र भेजा है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker