रिलेशनशिप

तौबा-तौबा! बचिए ऐसे खतरनाक लव बाइट से, गर्लफ्रेंड ने ऐसा किया कि बेचारे की जान…

चलिए, आज हम आपको एक ऐसे Incident के बारे में बताते हैं जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे

Love Bite Risk : क्या आप भी अपने पार्टनर के साथ Romance करते वक्त लव बाइट (Love Bites) करना पसंद करते हैं? अगर हां तो फिर कुछ ऐसे वाकये भी हुए हैं जिनके बारे में भी जानना बेहद ही जरूरी है।

दरअसल, आजकल लोग अपने पार्टनर को लव बाइट देकर अपने प्यार को अलग तरीके से जताने की कोशिश करते हैं। ज्यादातर ऐसा गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड (Girlfriends and Boyfriends) के बीच देखा जाता है।

हालांकि, पति-पत्नी के बीच भी लव बाइट देखने को मिलता है। चलिए, आज हम आपको एक ऐसे Incident के बारे में बताते हैं जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

तौबा-तौबा! बचिए ऐसे खतरनाक लव बाइट से, गर्लफ्रेंड ने ऐसा किया कि बेचारे की जान…-Repentance! Avoid such dangerous love bite, girlfriend did this that the poor man's life…

लव बाइट की वजह से मौत

क्या आप कभी सोच सकते हैं कि लव बाइट की वजह से किसी की जान तक जा सकती है? अगर नहीं तो चलिए इस एक घटना के बारे में आपको बताते हैं।

कुछ साल पहले एक शख्स इस वजह से मौत हो गई, क्योंकि उसकी Girlfriend ने उसे जोरदार लव बाइट दी। क्यों यह सुनकर आप हैरान रह गए ना? दरअसल, यह मामला Mexico City का है, जब एक शख्स की लव बाइट की वजह से मौत (Death Due to Love Bite) हो गई।

लड़के को लव बाइट की वजह से स्ट्रोक पड़ा था। गर्लफ्रेंड द्वारा ज्यादा जोर से लव बाइक करने की वजह से लड़के के ब्लड में क्लॉट बन गया और फिर वह क्लॉट (Clotted) मष्तिष्क तक पहुंच गया, जिससे उसकी जान चली गई।

तौबा-तौबा! बचिए ऐसे खतरनाक लव बाइट से, गर्लफ्रेंड ने ऐसा किया कि बेचारे की जान…-Repentance! Avoid such dangerous love bite, girlfriend did this that the poor man's life…

इस वजह से होता है लव बाइट वाली जगह पर लाल निशान

बता दें कि अगर कोई अपने पार्टनर के सेंसटिव जगह (Sensitive Area) को चूसता या फिर काटता है तो स्किन की Blood Vessels फट जाती है। यही वजह है कि लव बाइट वाली जगह पर लाल निशान पड़ जाते हैं।

यही वजह है कि लड़के को ब्रेन स्ट्रोक (Brain Stroke) पड़ा। बताया जाता है कि ऐसे कई सारे केस आ चुके हैं, जिसमें लव बाइट (love Bites) की वजह से कई लोगों की जान तक चली गई है।

तौबा-तौबा! बचिए ऐसे खतरनाक लव बाइट से, गर्लफ्रेंड ने ऐसा किया कि बेचारे की जान…-Repentance! Avoid such dangerous love bite, girlfriend did this that the poor man's life…

लव बाइट के साइड इफेक्ट्स

चलिए जानते हैं कि आखिर love Bites से क्या Side effect होते हैं। स्किन पर लंबे समय तक के लिए घाव कर सकते हैं। कोई स्किन बीमारी हो सकती है।

तौबा-तौबा! बचिए ऐसे खतरनाक लव बाइट से, गर्लफ्रेंड ने ऐसा किया कि बेचारे की जान…-Repentance! Avoid such dangerous love bite, girlfriend did this that the poor man's life…

यदि किसी को स्किन से संबंधित संक्रमित रोग है तो उसे भी हो सकता है। कुछ लोगों को आयरन की कमी से Blood Circulationकी दिक्कत होती है, ऐसे में लव बाइट से वह परेशानी में आ सकते हैं। इतना ही नहीं, चर्म रोग संक्रमण (Skin Infection) की भी प्रॉब्लम हो सकती है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker