झारखंड

रिम्स निदेशक ने कहा- व्यवस्था को सुदृढ़ करना पहली प्राथमिकता

रांची: डॉ राजीव कुमार गुप्ता (Dr Rajeev Kumar Gupta) ने मंगलवार को RIMS के 17 वें निदेशक के तौर पर पदभार ग्रहण किया।

पदभार ग्रहण के बाद सबसे पहले उन्होंने सेंट्रल इमरजेंसी (Central Emergency) और ट्रॉमा सेंटर (Trauma Center) का निरीक्षण किया।

गुप्ता ने कहा कि मरीजों को पूर्ण स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना और RIMS की व्यवस्था को सुदृढ़ करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

मौके पर डीन डॉ विद्यापति, चिकित्सा अधीक्षक डॉ हीरेंद्र बिरुआ, उपाधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी, विभिन्न विभागों के चित्सक, नर्स और कर्मचारी मौजूद रहें।

कुछ समय तक वह सरकारी सेवा से भी जुड़े रहे

डॉ आर के गुप्ता का जन्म पटना, बिहार में हुआ था। 1981 में राजेंद्र मेडिकल कॉलेज और अस्पताल से MBBS करने के पश्चात उन्होंने 1986 में दरभंगा मेडिकल कॉलेज से ओप्थलमोलोजी में एमएस किया।

मेडिकल की पढ़ाई पूर्ण करने के बाद वह कुछ समय तक सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड रांची (Central Coalfield Limited) में चिकित्सा अधिकारी के तौर पर कार्यरत थे। कुछ समय तक वह सरकारी सेवा से भी जुड़े रहे हैं।

1997 में सीनियर रेजिडेंट के तौर पर डॉ गुप्ता RMCH (अब RIMS) से जुड़ने के बाद अब तक यहां अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

अक्टूबर 2017 से वह नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष के तौर पर कार्यरत हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker