विदेश

यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस ने ईरानी ड्रोन से गिराया बम

कीव: नया वर्ष शुरू होते ही यूक्रेन पर रूस का हमला (Russia’s attack on Ukraine) और तेज हो गया है। रूसी सेनाओं ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर ईरानी ड्रोन से बम बरसाए हैं।

लगातार हमलों के बाद कीव में Air Alert जारी किया गया है। इस कारण कीव में हवाई सायरन गूंज रहे हैं। अब रूसी सेना कीव की बुनियादी सेवाओं को निशाना बना रही है, जिससे बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई है।

यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस ने ईरानी ड्रोन से गिराया बम - Russia dropped bomb from Iranian drone on Ukraine's capital Kyiv

शहर के बड़े हिस्से की बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई

नए वर्ष के साथ ही रूस (Russia) ने यूक्रेन पर हमलों की रफ्तार बढ़ा दी है। सोमवार सुबह रूस की ओर से जोरदार हमला किया गया। निशाने पर यूक्रेन की राजधानी कीव व अन्य प्रमुख शहर रहे।

कीव के गवर्नर ओलेक्सी कुलेबा ने कहा कि राजधानी में रात केसमय रूस की ओर से ड्रोन हमले और तेज कर दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि रूस की ओर से ईरान निर्मित ड्रोन (Drone) से हमला किया जा रहा है और बुनियादी सुविधाओं को निशाना बनाया जा रहा है।

कीव के विद्युत आपूर्ति प्रतिष्ठानों पर भी हमला किया गया। इस कारण कई विद्युत केंद्र धू-धू कर जलते दिखाई दिये। शहर के बड़े हिस्से की बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई है।

यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस ने ईरानी ड्रोन से गिराया बम - Russia dropped bomb from Iranian drone on Ukraine's capital Kyiv

भारी संख्या में भवन ध्वस्त हुए

अचानक बढ़े हमलों के बाद राजधानी कीव में Air Alert जारी किया गया है। कीव के मेयर ने दावा किया कि यूक्रेन की वायु सेना हमलों का जवाब दे रही है।

फिर भी उन्होंने कहा कि एयर एलर्ट को देखते हुए एलार्म बंद होने तक लोगों को आश्रय स्थलों में ही रहने को कहा गया है। इन हमलों में कम से कम चार लोगों की मौत (Death) हो चुकी है।

यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस ने ईरानी ड्रोन से गिराया बम - Russia dropped bomb from Iranian drone on Ukraine's capital Kyiv

भारी संख्या में भवन ध्वस्त हुए हैं। कई लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। रूसी सेना ने यूक्रेनी सेना की ड्रोन उत्पादन इकाइयों को भी निशाने पर रखा। वहां भी हमला किया गया। साथ ही लांचिंग साइट्स (Launching Sites) पर भी रूस की ओर से हमला किया गया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker