झारखंड

साहिबगंज : JAP जवानों के साथ मारपीट के चार आरोपी गिरफ्तार

साहिबगंज : संगीदालान परिसर (Concert Hall) में सोमवार की शाम जैप जवानों (JAP jawans) के साथ मारपीट करने के आरोप में पकड़े गए चार आरोपियों को पुलिस द्वारा मंगलवार को जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार युवकों में हसन टोला का 20 वर्षीय नासिर शेख, 21 वर्षीय रिजाउल शेख, 50 वर्षीय सेराजुद्दीन शेख (Serajuddin Sheikh) व 28 वर्षीय रेजाउल शेख शामिल है।

इस मामले हसनटोला के सद्दाम हुसैन, अकील शेख, मोजाम शेख, कुर्बान शेख, महबूब शेख एवं जहानटोला निवासी दिल्लु शेख को नामजद व 15 से 20 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है।

मारपीट में अन्य जवान दीपक बहादुर व बाल मुरारी कृष्ण भी चोटिल हुए

गौरतलब हो कि राजमहल के संगीदलान में सोमवार की शाम कुछ बच्चियां घुमने आयी थीं। वहां घूम रहे हसनटोला (Hasantola) के कुछ युवकों ने उनपर फब्तियां कसने शुरू कर दी।

युवतियों ने इसकी शिकायत (Complaint) वहां मौजूद जैप जवानों से की। जैप जवानों ने उन युवकों को डांट लगायी जिसके बाद वे वहां से चले गए।

करीब दो घंटे बाद पुन: 20-25 साथियों के साथ हरवे-हथियार (Weapon) के साथ पहुंचे और वहां मौजूद जैप जवानों को लाठी डंडे से पीटने करने लगे।

इस पिटाई से संदीप कुमार शर्मा का सिर फट गया। मारपीट की इस घटना में दीपक बहादुर व बाल मुरारी कृष्ण (Deepak Bahadur and Bal Murari Krishna) को भी चोटें आई है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker