झारखंड

साहिबगंज : जहाज हादसे के पांचवे दिन लापता हाईवा चालक का शव बरामद, परिवार का रो-रो कर बुरा हाल

साहिबगंज: गंगा पुल निर्माण कर रही दिलीप बिल्डकॉम लिमिटेड कंपनी (Dilip Buildcom Limited Company) के महादेवगंज, शोभनपुर स्थित साइट पर 30 दिसंबर शुक्रवार को हुए जहाज हादसे (Ship Accident) के आज पांचवें दिन को लापता हाइवा चालक सरफुद्दीन का शव बरामद किया गया।

आज मंगलवार को जैसे ही हाइवा संख्या MP39 H 2658  को नदी से बाहर निकाला गया, उसके चालक सरफुद्दीन अंसारी (Sarfuddin Ansari) का शव भी नज़र आ गया।

परिजनों को जैसे ही इस बात की खबर मिली वे रोते-बिलखते हुए घाट के किनारे पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेज दिया है।

परिवार को कंपनी देगी मुआवजा

DBL  कंपनी के मैनेजर भानू सिंह ने बताया कि मृतक चालक सरफुद्दीन के अंत्येष्टि के लिए कंपनी की ओर से एक लाख रुपया दिया गया है।

DBL कंपनी के HR  के अनुसार विभिन्न प्रक्रिया के बाद मृतक के आश्रित को मुआवज़े की राशि दी जाएगी। सरफुद्दीन कंपनी के पुराने कर्मी थे। PF के अनुसार उनके पुत्र को पेंशन (Pension) का लाभ भी दिया जाएगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker