टेक्नोलॉजी

भारत में लॉन्च हुआ 1 TB स्टोरेज वाला Samsung Galaxy S22 Ultra स्‍मार्टफोन, जानें कीमत

यह डिवाइस भी वन UI 4.1 की लेयर के साथ एंड्रॉयड 12 पर चलती है

नई दिल्ली : भारतीय बाजार में Samsung Galaxy S22 Ultra के नए 12 जीबी रैम + 1 TB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया जाना है।

जिसकी की प्री- बुकिंग 28 मार्च से यानि आज शाम 6 बजे से शुरू हो गयी है। जिसकी कीमत इंडिया में 1,34,999 रुपये है। हालाँकि कंपनी ने नए storage model के कलर ऑप्‍शंस का खुलासा अभी नहीं किया है।

Offers

ऑफर्स की बात करें, तो Samsung E-Store के जरिए सैमसंग S22 Ultra के 1TB वेरिएंट के साथ Galaxy Watch 4 को 2,999 रुपये में ऑफर कर रही है।

इसके अलावा, Galaxy S और Galaxy Note सीरीज के कस्‍टमर्स 8000 रुपये के अपग्रेड बोनस का लाभ उठा सकते हैं। बाकी डिवाइस इस्‍तेमाल करने वाले कस्‍टमर्स को 5000 रुपये का अपग्रेड बोनस मिलेगा।

भारत में लॉन्च हुआ 1 TB स्टोरेज वाला Samsung Galaxy S22 Ultra स्‍मार्टफोन, जानें कीमत

Specification Display

यह डिवाइस भी वन UI 4.1 की लेयर के साथ एंड्रॉयड 12 पर चलती है। फोन में 6.8-इंच का एज QHD+ डायनेमिक AMOLED 2X डिस्प्ले है, जिसका गेम मोड में डायनामिक रिफ्रेश रेट 1-120Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC दिया गया है, जिसे 12GB तक रैम का सपोर्ट मिलता है।

भारत में लॉन्च हुआ 1 TB स्टोरेज वाला Samsung Galaxy S22 Ultra स्‍मार्टफोन, जानें कीमत

Camera Setup

Galaxy S22 Ultra में क्वाड रियर Camera Setup है। इसमें 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड शूटर के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर लगा है।

साथ में 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 10 Megapixel Telephoto Shooter और 10x Optical Zoom Propर्ट के साथ 10 मेगापिक्सल का Telephoto Shooter Camera भी दिया गया है। फोन में 40 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा मिलता है।

भारत में लॉन्च हुआ 1 TB स्टोरेज वाला Samsung Galaxy S22 Ultra स्‍मार्टफोन, जानें कीमत

Connectivity Options

ढेरों Connectivity Options और In-Display Fingerprint Sensor भी फोन में मिलता है। सैमसंग ने इस फोन को S पेन स्‍टायलस से बंडल किया है।

बैटरी 5000mAh की है, जो 45 वॉट की वायर्ड और 15 वॉट की वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का वजन 229 ग्राम है।

भारत में लॉन्च हुआ 1 TB स्टोरेज वाला Samsung Galaxy S22 Ultra स्‍मार्टफोन, जानें कीमत

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker