करियर

SSC जल्द जारी करेगा एडमिट कार्ड, जाने कब होगा Exam

SSC MTS 2023 Admit Card : कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) जल्द ही प्रवेश परीक्षा (Entrance Examinations) आयोजित करने की तैयारी हो रही है।

ऐसे में SSC 12 हजार से अधिक पदों पर नौकरियों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की तैयारी हो रही है। अभी तक SSC MTS 2023 परीक्षा तिथियों (Exam Dates) की घोषणा नहीं हुई है।

SSC जल्द जारी करेगा एडमिट कार्ड, जाने कब होगा Exam- SSC will issue admit card soon, know when the exam will be held

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अप्रैल में SSC MTS 2023 परीक्षा आयोजित करने की उम्मीद की जा रही है। SSC जल्द ही MTS 2023 पेपर 1 का एडमिट कार्ड जारी करेगा। SSC आवेदकों को MTS प्रवेश पत्र Online ही उपलब्ध कराएगा।

इसकी कोई हार्ड कॉपी (Hard Copy) जारी नहीं की जाएगी। आवेदकों को आगे अपने लॉगइन क्रेडेंशियल (Login Credentials) का उपयोग करके इसे ऑनलाइन प्रिंट करना होगा।

SSC जल्द जारी करेगा एडमिट कार्ड, जाने कब होगा Exam- SSC will issue admit card soon, know when the exam will be held

ऐसे कर सकेंगे चेक

सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in या संबंधित SSC क्षेत्रीय वेबसाइटों पर जाएं।

SSC MTS Admit Card लिंक पर टैप करें।

एडमिट कार्ड (Admit Card) Login Page पर दिखाई देगा।

अपना वैध पंजीकरण (Valid Registration) संख्या भरें।

अब Password / जन्म तिथि और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

आपका SSC MTS प्रवेश पत्र स्क्रीन पर दिखाई देगा।

डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी सहेज कर रखें।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker