बिजनेस

Stock Market की निचले स्तर से शानदार रिकवरी, SENSEX 1231 अंक तक उछला

नई दिल्ली: अमेरिका (America) में खुदरा महंगाई (Retail inflation) दर के ताजा आंकड़ों ने दुनिया भर के शेयर बाजार (Stock Market) के होश उड़ा दिए।

घरेलू शेयर बाजार (Domestic stock market) भी आज लगभग 2 प्रतिशत की कमजोरी के साथ खुला लेकिन भारतीय बाजार के तेजड़ियों ने पूरे दिन लगातार खरीदारी करके न केवल शेयर बाजार की शानदार रिकवरी कराई, बल्कि एक समय शेयर बाजार को हरे निशान में भी पहुंचा दिया।

तेजड़ियों की चौतरफा खरीदारी करने के कारण Sensex ने आज निचले स्तर से 1,231.92 अंक की और निफ्टी ने निचले स्तर से 320.40 अंक की शानदार छलांग लगाई। हालांकि आखिरी 1 घंटे के कारोबार में हुई बिकवाली के कारण ये दोनों सूचकांक लाल निशान में गिरकर बंद हुए।

आज के कारोबार में बैंकिंग और मेटल सेक्टर के ज्यादातर शेयरों में जोरदार खरीदारी होती रही। दूसरी ओर IT, ऑटोमोबाइल और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में जोरदार बिकवाली की स्थिति भी बनी रही।

दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों में आखरी 1 घंटे के कारोबार को छोड़कर अधिकतम समय तक तेजी का रुख बना रहा, जिसके कारण सेंसेक्स एक बार फिर 60 हजार अंक के दायरे में और निफ्टी 18 हजार अंक के दायरे में पहुंचकर बंद हुआ।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के सेंसेक्स ने आज 1,153.96 अंक की जबरदस्त गिरावट (Tremendous drop) के साथ 59,417.12 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की।

कारोबार के शुरुआती मिनटों में ही खरीदारों ने बाजार में चौतरफा लिवाली शुरू कर दी। बीच बीच में लगने वाले बिकवाली के मामूली झटकों के बावजूद सेंसेक्स में दोपहर ढाई बजे तक लगातार तेजी बनी रही।

बाजार में हो रही खरीदारी के सपोर्ट से इस समय तक सेंसेक्स आज के निचले स्तर से 1,231.92 अंक की रिकवरी करके 77.96 अंक की तेजी के साथ 60,649.04 अंक के स्तर तक पहुंच गया था।

हालांकि सेंसेक्स इस ऊंचाई पर अंत तक कायम नहीं रह सका। आखिरी एक घंटे के कारोबार हुई मामूली बिकवाली के कारण सेंसेक्स ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे फिसल गया।

बाजार में शुरुआती दौर में हुई खरीदारी का सपोर्ट निफ्टी को भी मिला

बिकवाली के कारण ये सूचकांक ऊपरी स्तर से थोड़ा खिसक कर 224.11 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 60,346.97 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी ने भी 298.90 अंक की कमजोरी के साथ 17,771.15 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की।

बाजार में शुरुआती दौर में हुई खरीदारी का सपोर्ट निफ्टी को भी मिला। बाजार में हो रही चौतरफा खरीदारी के कारण निफ्टी भी तेजी से रिकवरी करते हुए ऊपर की ओर बढ़ता गया। दोपहर 2:30 बजे तक तेजड़ियों ने निफ्टी को निचले स्तर से 320.40 अंक उछाल कर हरे निशान में पहुंचा दिया।

इस समय तक ये सूचकांक 21.50 अंक की तेजी के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 18,091.55 अंक तक पहुंच गया था। हालांकि आखिरी 1 घंटे के कारोबार में बाजार में बिकवाली का दबाव भी बना, जिसके कारण निफ्टी ने ऊपरी स्तर से फिसल कर 66.30 अंक यानी 0.37 प्रतिशत गिरावट के साथ 18,003.75 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

आज दिन भर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 15 शेयर खरीदारी के सपोर्ट से हरे निशान में बंद हुए, जबकि 15 शेयर बिकवाली के दबाव में फंस कर लाल निशान में बंद हुए।

इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 22 शेयर मजबूती के साथ हरे निशान में और 28 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।

पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से इंडसइंड बैंक 4.46 प्रतिशत, NTPC 2.96 प्रतिशत, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 2.54 प्रतिशत, भारतीय स्टेट बैंक 2.46 प्रतिशत और बजाज फिनसर्व 1.15 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए।

दूसरी ओर इंफोसिस 4.50 प्रतिशत, टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (TCS) 3.37 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 2.85 प्रतिशत, HCL टेक्नोलॉजी 2.45 प्रतिशत और Larsen & Toubro 1.88 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker