Homeक्राइमऐसा खुलासा कि घुम जाए दिमाग, बाबा सिद्दीकी के पहले सलमान के...

ऐसा खुलासा कि घुम जाए दिमाग, बाबा सिद्दीकी के पहले सलमान के मर्डर का था प्लान

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

 Plan to Murder Salman before Baba Siddiqui: एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के मर्डर (Baba Siddiqui Murder) की जांच के दौरान ऐसा खुलासा हुआ है कि दिमाग घुम जाए. यह खुलासा है बॉलीवुड स्टार सलमान खान के बारे में।

एक्टर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कुछ महीने पहले ही NCP लीडर और सलमान के जिगरी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी. अब बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में खुलासा हुआ है कि उनसे पहले सलमान खान (Salman khan) को मारने की प्लानिंग थी.

हिट लिस्ट में थे सलमान

आरोपियों ने पुलिस से पूछताछ में बताया है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की हिटलिस्ट में सलमान खान का भी नाम था. आरोपियों ने ये भी खुलासा किया है, लेकिन सलमान की कड़ी सुरक्षा के कारण शूटर सलमान तक नहीं पहुंच सके. सलमान को लगातार मिल रही धमकियों की वजह से उन्हें हाई सिक्योरिटी दी गई है. एक्टर हमेशा सुरक्षा घेरे में ही कहीं भी आते जाते हैं.

शूटिंग साइट पर अनजान शख्स में की एंट्री

बीते दिन ही खबर आई थी कि सलमान की शूटिंग साइट पर एक अनजान शख्स ने अवैध तरीके से प्रवेश किया था. संदिग्ध पाए जाने पर जब उससे पूछताछ की गई तो शख्स ने कहा- बिश्नोई को बोलूं क्या।

इसके बाद उसे पूछताछ के लिए तुरंत शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन ले जाया गया. सलमान की शूटिंग दादर वेस्ट में चल रही थी. मौजूदा लोगों के मुताबिक, सलमान का कोई फैन था जिसे शूटिंग देखनी थी, सिक्योरिटीज के रोकने पर झगड़ा हुआ और उसने गुस्से में लॉरेस बिश्नोई का नाम लिया.

बता दें, 12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में सलमान खान से दोस्ती को वजह बताया गया था. हत्याकांड में पुलिस ने दो शूटरों धर्मराज कश्यप और गुरमसिंह को क्राइम सीन से ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

लेकिन मुख्य शूटर शिव कुमार गौतम (Shooter Shiv Kumar Gautam) तब भागने में कामयाब रहा. इसे बाद में बहराइट जिले से नानपारा से अरेस्ट किया गया था. उसने पुलिस हिरासत में कई खुलासे किए.

spot_img

Latest articles

जिला अदालत भवन निर्माण पर हाईकोर्ट सख्त, मांगी पूरी रिपोर्ट

High Court Strict on Construction of District court Building : राज्य की जिला अदालतों...

पलामू में आधुनिक पुलिस व्यवस्था की ओर बड़ा कदम, बनेगा 6 मंजिला बहुउद्देश्यीय पुलिस भवन

Major step Towards Modern Policing in Palamu: पलामू जिले में पुलिस व्यवस्था को और...

स्मार्ट मीटर में बैलेंस नेगेटिव होते ही कट रही बिजली, रांची में हजारों कनेक्शन बंद

Electricity Department Tightens Rules : रांची में स्मार्ट मीटर वाले बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers)...

खबरें और भी हैं...