झारखंड

झारखंड के सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को ई-विद्यावाहिनी में दर्ज उपस्थिति के आधार पर ही मिलेगा वेतन

रांची: Jharkhand राज्य के सभी सरकारी स्कूलों (Government Schools) के शिक्षकों (Teachers) एवं कर्मियों को अप्रैल माह से वेतन का भुगतान E-Vidyavahini में दर्ज उपस्थिति के आधार पर होगा।

इस माध्यम से उपस्थिति नहीं बनानेवाले शिक्षकों एवं कर्मियों का वेतन भुगतान नहीं होगा। इसे सुनिश्चित करने के लिए E-Vidyavahini Mobile App के नए वर्जन में मैनुअल उपस्थित की सुविधा हटा ली गई है।

अब सभी शिक्षक एवं कर्मियों द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति ही दर्ज की जाएगी। साथ ही ई-विद्यावहिनी को अपडेट करते हुए शिक्षकों एवं कर्मियों की उपस्थिति दर्ज करने हेतु जीईओ लोकेशन का दायर विद्यालय के जीईओ को-आर्डिनेट्स से 100 मीटर के अंदर कर दिया गया है।

झारखंड के सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को ई-विद्यावाहिनी में दर्ज उपस्थिति के आधार पर ही मिलेगा वेतन- Teachers of all government schools of Jharkhand will get salary only on the basis of attendance recorded in e-Vidyavahini

सरकार ने जारी किया दिशा-निर्देश

झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक (Education Officer and District Superintendent of Education) को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि E-Vidyavahini Portal को अपडेट किया गया है।

पोर्टल से अब शिक्षकों के मैनुअल उपस्थिति बनाने का विकल्प समाप्त कर दिया गया है। अब केवल ऑनलाइन उपस्थिति ही दर्ज होगा। शिक्षक के साथ-साथ विद्यालय के कर्मचारियों के लिए भी इसे अनिवार्य कर दिया गया है।

झारखंड के सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को ई-विद्यावाहिनी में दर्ज उपस्थिति के आधार पर ही मिलेगा वेतन- Teachers of all government schools of Jharkhand will get salary only on the basis of attendance recorded in e-Vidyavahini

सख्ती से हो अनुपालन

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (Jharkhand Education Project Council) की निदेशक किरण कुमारी पासी ने इसकी जानकारी सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (District Education Officers) एवं जिला शिक्षा अधीक्षकों को देते हुए इसका सख्ती से अनुपालन कराने को कहा है।

उनके अनुसार, यह नई व्यवस्था कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों तथा नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालयों पर भी लागू होगी।

झारखंड के सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को ई-विद्यावाहिनी में दर्ज उपस्थिति के आधार पर ही मिलेगा वेतन- Teachers of all government schools of Jharkhand will get salary only on the basis of attendance recorded in e-Vidyavahini

अंगूठा लगाने से दर्ज होगी उपस्थिति

बताते चलें कि सरकारी विद्यालय में शिक्षकों (Teachers) के लिए ऑनलाइन उपस्थिति बनाना अनिवार्य है, पर अब तक शिक्षक विद्यालय व शिक्षक के लॉगिन में बिना Biometric के भी शिक्षक के नाम के सामने मोबाइल में टच करने से उनकी उपस्थिति दर्ज हो जाती थी।

अब शिक्षक व कर्मचारी जब तक अपना अंगूठा नहीं लगायेंगे, उनकी उपस्थिति दर्ज नहीं होगी।

झारखंड के सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को ई-विद्यावाहिनी में दर्ज उपस्थिति के आधार पर ही मिलेगा वेतन- Teachers of all government schools of Jharkhand will get salary only on the basis of attendance recorded in e-Vidyavahini

बायोमिट्रिक रजिट्रेशन एवं उपस्थिति से संबंधित रिपोर्ट जारी

परियोजना निदेशक के अनुसार सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों (Schools) में कार्यरत सभी प्रकार के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों का का आंकड़ा ई-विद्यावाहिनी के माध्यम से संधारित किया जाना है।

साथ ही सभी शिक्षकों एवं कर्मियों (Faculty and Staff) को अपनी उपस्थिति ई-विद्यावाहिनी में दर्ज करना है। प्रखंड एवं जिला स्तर से उक्त कार्य के अनुश्रवण हेतु टीचर एमआईएस ऑप्शन में बायोमिट्रिक रजिट्रेशन एवं उपस्थिति से संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध कराया गया है।

उपस्थिति नहीं होने पर इनको करेंगे रिपोर्ट

यदि किसी शिक्षक या कर्मी का किसी कारण से ई-विद्यावाहिनी में बायोमिट्रिक रजिस्ट्रेशन (Biometric Registration) नहीं हो पा रहा है तो वैसी स्थिति में जिला शिक्षा पदाधिकारी (District Education Officer) अपनी उपस्थिति में सहायक कंप्यूटर प्रोग्रामर (Assistant Computer Programmer) द्वारा इस कार्य को पूरा करवाने का प्रयास करेंगे।

बायोमिट्रिक उपस्थिति नहीं होने की स्थिति में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा संबंधित शिक्षक का कारण सहित प्रतिवदेन राज्य परियोजना कार्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker