बिजनेस

Tech Mahindra का जून तिमाही का लाभ 16.4 प्रतिशत घटकर 1,132 करोड़ रुपये पर, आय 24.6 प्रतिशत बढ़ी

मुंबई: महिंद्रा समूह की कंपनी Tech Mahindra  का चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 16.4 प्रतिशत घटकर 1,132 करोड़ रुपये पर आ गया है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में कंपनी को 1,353 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था।

समीक्षाधीन तिमाही (Quarter under review) में कंपनी की आमदनी 24.6 प्रतिशत बढ़कर 12,708 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 10,198 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने इस तिमाही में 6,862 कर्मचारियों की नियुक्ति की

टेक महिंद्रा ने Stock Exchanges को दी सूचना में कहा कि उसका परिचालन लाभ 9.2 प्रतिशत घटकर 1,403.4 करोड़ रुपये रहा और परिचालन लाभ मार्जिन (Operating profit margin) पिछले साल की समान अवधि के 15.2 प्रतिशत से घटकर 11 फीसदी रह गया है।

कंपनी ने इस तिमाही में 6,862 कर्मचारियों की नियुक्ति की जिससे उसके कुल कर्मचारियों की संख्या 1.58 लाख हो गई है।

कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक CP Gurnani  ने कहा, ‘‘विश्व के बदलते व्यापक आर्थिक माहौल के बीच हम जुझारू और सतर्क रहने के साथ नई एवं उभरती प्रौद्योगिकियों में निवेश करना जारी रखेंगे।’’

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker