बिहार

BJP को बिहार में एक-एक सीट के लिए तरसना पड़ेगा: तेजस्वी यादव

पटना: बिहार (Bihar) के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) ने BJP को कड़ी चुनौती दे डाली है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि आने वाले समय में BJP को बिहार (Bihar) में एक-एक सीट के लिए तरसना पड़ेगा। BJP को देश की सत्ता से उखाड़ फेंकना सभी विपक्षी दलों का लक्ष्य बन चुका है।

RJD के दिवंगत नेता रघुवंश प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि (Death Anniversary) पर पटना के रवींद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार (Bihar) में महागठबंधन (Grand Alliance ) की सरकार बनने के बाद पूरे देश के विपक्षी दलों को बड़ा संदेश गया है।

लक्ष्य प्राप्ति के लिए ही हमलोग एकजुट हुए

पूरे देश में विपक्षी दलों में जो ठहराव आ गया था लेकिन बिहार (Bihar) का संदेश मिलने के बाद उसमें ऊर्जा आ गई है। 2024 में BJP को केंद्र की सत्ता से उखाड़ फेंकना सभी विपक्षी दलों को लक्ष्य है और यह लक्ष्य पूरा होकर रहेगा।

अगर सभी एकजुट हो जाएं तो BJP को बिहार में एक सीट के लिए भी तरसना होगा।

उन्होंने कहा कि BJP का सिर्फ एक ही काम है कि जो उसके विरोध में बोले उसके पीछे ED और CBI लगा दो। जिस दिन विधानसभा में फ्लोर टेस्ट (Floor Test) था उसी दिन छापा मरवा दिया।

BJP ये सब करती रहेगी लेकिन इसकी चिंता छोड़ हमें बस अपने लक्ष्य को लेकर काम करना है। लक्ष्य प्राप्ति के लिए ही हमलोग एकजुट हुए हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker