बिजनेस

बाजार में लौटी रौनक, Sensex 847 अंक चढ़कर फिर 60 हजार के पार

मुंबई: घरेलू शेयर बाजारों (Domestic Stock Markets) में पिछले तीन दिन से जारी गिरावट पर सोमवार को विराम लगा और BSE Sensex में 847 अंक का उछाल आया।

वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख और रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा सूचना प्रौद्योगिकी (IT) शेयरों में लिवाली से बाजार को समर्थन मिला।

तीस शेयरों पर आधारित BSE सेंसेक्स 846.94 अंक यानी 1.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,747.31 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, एक समय यह 989.04 अंक तक चढ़ गया था।

बाजार में लौटी रौनक, Sensex 847 अंक चढ़कर फिर 60 हजार के पार - The brightness returned to the market, Sensex climbed 847 points and then crossed 60 thousand

TCS के परिणाम आने से पहले IT शेयरों में मजबूती रही

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty भी 241.75 अंक यानी 1.35 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,101.20 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंडसइंड बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, विप्रो, इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एक्सिस बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

TCS का इस सप्ताह परिणाम आना है। इसको देखते हुए सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में अच्छी मांग देखने को मिली।

केवल तीन शेयर टाइटन, बजाज फिनसर्व और मारुति नुकसान में रहे।

HDFC  सिक्योरिटीज के खुदरा शोध प्रमुख दीपक जसानी ने कहा, ‘‘वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख के साथ निफ्टी में तीन दिनों से जारी गिरावट पर विराम लगा। अमेरिकी बाजार में तेजी और TCS के परिणाम आने से पहले IT शेयरों में मजबूती रही।’’

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘अमेरिका में वेतन वृद्धि की गति धीमी पड़ने और सेवा गतिविधियों में गिरावट के साथ महंगाई के नरम होने से ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक नीतिगत दर के मामले में अपेक्षाकृत कम आक्रामक रुख अपनाएगा।

बाजार में लौटी रौनक, Sensex 847 अंक चढ़कर फिर 60 हजार के पार - The brightness returned to the market, Sensex climbed 847 points and then crossed 60 thousand

यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख

इसके अलावा, दिसंबर में नौकरियां उम्मीद से बेहतर रहने से भी फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) के कम आक्रामक होने की उम्मीद है। इसके कारण अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट में तेजी रही।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसका असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा। आईटी कंपनियों (IT Companies) के नतीजों से पहले क्षेत्र के शेयर चढ़े। अमेरिकी अर्थव्यवस्था में अनुकूल परिणाम से क्षेत्र के लिये उम्मीद बंधी है।’’

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे।

बाजार में लौटी रौनक, Sensex 847 अंक चढ़कर फिर 60 हजार के पार - The brightness returned to the market, Sensex climbed 847 points and then crossed 60 thousand

यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख था। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बढ़त में रहे थे।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.67 प्रतिशत उछलकर 80.67 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शुक्रवार को 2,902.46 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker