Palamu Girls Home Case: बालिका गृह कांड (Girls Home Scandal) की पुलिस जांच में यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है कि यौन शोषण की घटना की मास्टरमाइंड यहां की काउंसलर है।
बालिका गृह में रहने वाली लड़कियों की तस्वीर काउंसलर बाहर भेजा करती थी। CWC के एक सदस्य को फोटो भेजी जा रही थी। यह भी जानकारी मिली है कि कई और लोगों को भी लड़कियों की फोटो भेजी गई है।
इस मामले को लेकर पलामू ASP Rakesh Kumar Singh ने कहा कि बालिका गृह मामले में जांच जारी है, जिनके भी नाम सामने आ रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
कई नामों का किया जा रहा सत्यापन
लड़कियों ने यह भी शिकायत की है कि कई मौकों पर काउंसलर उनकी फोटो खींचा करती थी। जब इस कांड का खुलासा हुआ उस वक्त पीड़िता के साथ साथ अन्य लड़कियों ने इन बातों को प्रशासन के सामने रखा।
इस यौन शोषण (Sexual Exploitation) कांड में पुलिस कई नामों की जांच कर रही है। पुलिस को कई नाम मिले हैं, जिसका सत्यापन किया जा रहा है। फिलहाल बालिका गृह के संचालक और काउंसलर को अरेस्ट किया गया है।