भारत

UP में टैक्स फ्री हुई ‘The kerala Story’, बंगाल में बैन

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बाद अब UP में भी फिल्म ‘The Kerala Story‘ को Tax Free कर दिया गया है। CM योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने इस फिल्म को Tax Free करने के निर्देश दे दिए हैं।

CM योगी आदित्यनाथ 12 मई को लोकभवन में अपनी कैबिनेट के साथ ‘The Kerala Story’ फिल्म देखेंगे। वहीं UP के डिप्टी CM बृजेश पाठक (Brijesh Pathak) ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा- बहुत दुखद है बंगाल में बैन किया गया है, सबको देखना चाहिए।

UP में टैक्स फ्री हुई 'The kerala Story', बंगाल में बैन- 'The Kerala Story' tax free in UP, banned in Bengal

मध्य प्रदेश में Tax Free किया जा रहा

हम Tax Free कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल (West Bengal) तुष्टिकरण की राजनीति ना करे।

इससे पहले मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने 6 मई को कहा था कि The Kerala Story आतंकवाद की भयावह सच्चाई को उजागर करने वाली फिल्म है। इसे मध्य प्रदेश में Tax Free किया जा रहा है।

UP में टैक्स फ्री हुई 'The kerala Story', बंगाल में बैन- 'The Kerala Story' tax free in UP, banned in Bengal

गणेश जोशी के साथ CM फिल्म देखेंगे

वहीं उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) आज ‘द केरल स्टोरी’ देख सकते हैं। द केरला स्टोरी का प्रीमियर देहरादून के PVR हाथीबड़कला में किया जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (Ganbesh Joshi) के साथ मुख्यमंत्री शाम पांच बजे फिल्म देखेंगे। वहीं CM उत्तराखंड में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा कर सकते हैं।

UP में टैक्स फ्री हुई 'The kerala Story', बंगाल में बैन- 'The Kerala Story' tax free in UP, banned in Bengal

बटला हाउस एनकाउंटर पर इनकी आंखों में आंसू आ जाते: नरोत्तम

MP के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा- मैंने दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) और कमलनाथ जी को The Kerala Story की टिकट भेजी है, लेकिन अब तक उन्होंने इसे नहीं देखा है और शायद देखेंगे भी नहीं।

मैंने उन्हें टिकट इसलिए भेजी ताकि उनका दृष्टिकोण बदले लेकिन इनको तो जाकिर नायक में इन्हें शांतिदूत दिखता है और बटला हाउस एनकाउंटर पर इनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं।

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में ममता दीदी रामनवमी (Ramnavami) के जुलूस और The Kerala Story पर तो बैन लगा देती हैं लेकिन उनसे रोहिंग्या मुसलमानों पर बैन नहीं लगता। यह दिखाता है कि कैसे यह लोग तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं।

UP में टैक्स फ्री हुई 'The kerala Story', बंगाल में बैन- 'The Kerala Story' tax free in UP, banned in Bengal

गिरिराज सिंह ने भी बिहार में फिल्म को ट्रैक्स फ्री करने की मांग की

वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने भी बिहार में इस फिल्म को ट्रैक्स फ्री करने की मांग कर दी। उन्होंने लिखा- ‘The Kerala Story’ को UP की तर्ज पर बिहार में भी टैक्स फ्री किया जाना चाहिए।

इसके अलावा महाराष्ट्र और दिल्ली के अलावा BJP शासित राज्यों में भी इस फिल्म को Tax Free करने की मांग उठ रही है।

UP में टैक्स फ्री हुई 'The kerala Story', बंगाल में बैन- 'The Kerala Story' tax free in UP, banned in Bengal

शहर में हिंसा और क्राइम के वाकये ना हों: ममता

पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को प्रदेश में बैन कर दिया है। ममता ने राज्य के Chief Secretary को आदेश दिए हैं कि बंगाल के थिएटरों से फिल्म को हटाया जाए।

कहा जा रहा है कि यह फैसला बंगाल में शांति बनाए रखने के लिए लिया गया है, ताकि शहर में हिंसा और क्राइम के वाकये ना हों।

UP में टैक्स फ्री हुई 'The kerala Story', बंगाल में बैन- 'The Kerala Story' tax free in UP, banned in Bengal

ममता बनर्जी ने BJP पर बड़ा इल्जाम भी लगाया

ममता बनर्जी ने BJP पर बड़ा इल्जाम भी लगाया है। उन्होंने कहा कि BJP की सरकार मनगढ़ंत और गलत कहानी वाली Bengal Files बनाने के लिए फिल्मकारों को पैसे दे रही है।

उन्होंने इल्जाम लगाते हुए कहा है कि BJP, ‘The Kerala Story’ नाम की फिल्म दिखा रही हैं, जिसकी कहानी मनगढ़ंत है। कुछ दिनों पहले इनके भेजे एक्टर्स बंगाल आए थे और वो मनगढ़ंत और गलत कहानी वाली फिल्म बंगाल फाइल्स की तैयारी कर रहे हैं।

केरल और उसके लोगों की मानहानि कर रहे: ममता

ममता आगे कहती हैं कि ये लोग केरल और उसके लोगों की मानहानि (Defamation) कर रहे हैं। ये रोज बंगाल के मान को भी हानि पहुंचाते हैं।

क्यों BJP सामुदायिक दिक्कतें पैदा कर रही है? ये सब करना क्या किसी राजनीतिक पार्टी (Political Party) का काम है? उन्हें ये करना का हक किसने दिया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker