झारखंड

अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को कोविड टिका के लिए किया गया जागरूक

अल्पसंख्यक समुदाय को मोमेंटम रूटीन इम्युनिज़ेशन ट्रैन्स्फ़र्मेशन एंड एक्वटी कार्यक्रम से जोड़ने के लिये गिरिडिह जिला पहुँची जेएस आई एवं आई सेप की टीम।

गिरिडिह : Momentum Routine Immunization Transformation एंड एक्वटी कार्यक्रम के तहत कोविड टिका से बंचित लोगों के घर-घर जाकर टिका के लिए किया गया जागरूक।

इस कार्यक्रम के तहत नकारात्मक संदेश को सकारात्मक रूप से कोविड टीकाकरण हेतू विभिन्न शिविर और घर- घर पहुंच कर जानकरी साझा करने की बात की गई।

The people of minority community were made aware about Kovid Tika

नकारात्मक संदेश से अवगत

रमज़ान के महीने में समाज मे फैले नकारात्मक संदेश से अवगत हेतु आई आर पी सी के अध्यक्ष मोहम्मद सदाब अहमद जिसमे नवाजिस हासेन काज़मी, रीसर्च स्कॉलर, टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस और आई सेप के नीरज कुमार सिंह ने बात चीत किया।

The people of minority community were made aware about Kovid Tika

जिला अध्य्क्ष रहे मौजूद

इस कार्यक्रम में सूचिस्मिता मंडल, कम्युनिकेशन अफसर, जॉन स्नो इंडिया एव निरज कुमार सिंह, स्टेट कोऑर्डिनेटर, इंडियन सोसाइटी ऑफ एग्रीबिजनेस प्रोफेशनल ने इस्लामी अनुसंधान एवं प्रयोग सेन्टर, गिरिडिग जिला के अध्य्क्ष मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : दुमका में नहाने के दौरान डूबने से दो सगे भाइयों की मौत

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker