झारखंड

झारखंड में यहां दो समुदायों में हो गई खूनी भिड़ंत, चले ईंट-पत्थर और बम…

खूनी संघर्ष में एक दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों का इलाज कतरास निचितपुर अस्पताल (Katras Nichitpur Hospital) में चल रहा है

धनबाद : टोटो वाहन के चार्जर की चोरी को लेकर शुक्रवार की सुबह 10 बजे दो समुदाय आपस में भिड़ गए।

उनके बीच हिंसक झड़प की खबर है। मामला धनबाद (Dhanbad) के कतरास थाना (Katras Police Station) क्षेत्र के कैलुडीह का है।

मारपीट के दौरान तीन बम व ईंट-पत्थर चले। दोनों पक्षों के घरों व दुकान का एसबेस्ट्स शीट क्षतिग्रस्त हो गए।

घर के सामान भी क्षतिग्रस्त हो गए। घर के बाहर रखे 3 वाहन के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए।

पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा कर मामले को किया शांत

खूनी संघर्ष में एक दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों का इलाज कतरास निचितपुर अस्पताल (Katras Nichitpur Hospital) में चल रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही कतरास पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों के लोगों को शांत कराकर मामले को काबू में लिया।

बता दें कि गुरुवार की रात 11.20 बजे परमानंद यादव की राशन दुकान में लगे CCTV कैमरे में कुछ लोगों का चेहरा कैद हो गया था।

कतरास के छाताबाद-भटमुरना मार्ग पूरी तरह जाम

शुक्रवार की सुबह टोटो वाहन के चार्जर की चोरी होने की बात को लेकर आरोप लगाते हुए एक युवक को पकड़ कर दूसरे पक्ष के लोग पूछताछ कर रहे थे।

इस बीच मारपीट की घटना घट गई और मामला बिगड़ गया। कतरास के छाताबाद-भटमुरना मार्ग पूरी तरह जाम कर दिया गया।

मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि मोहल्ले में स्थिति तनावपूर्ण है और एक दूसरे के प्रति लोगों में आक्रोश है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker