Homeझारखंडरांची में 11 अप्रैल को ट्रैफिक व्यवस्था में रहेगा बदलाव, इन रास्तों...

रांची में 11 अप्रैल को ट्रैफिक व्यवस्था में रहेगा बदलाव, इन रास्तों पर जाने से बचें

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

Traffic in Ranchi : सरहुल (Sarhul) को लेकर 11 अप्रैल को शहर की ट्रैफिक व्यवस्था (Traffic System) में बदलाव किया गया है।

ट्रैफिक SP की ओर से जारी सूचना के अनुसार सरहुल शोभा यात्रा (Sarhul Sobha Yatra) जिन क्षेत्रों से गुजरता है वहां ट्रैफिक (Traffic) बदलाव किया गया है।

इस अवसर पर Ranchi शहरी क्षेत्र में 11 अप्रैल की सुबह 6 बजे से रात 12:30 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश निषेद्य (No Entry) रहेगा। सभी भारी वाहन रिंग रोड (Ring Road) होकर परिचालन होगा।

इन मार्गों में भारी वाहन का प्रवेश निषेध

कांके रोड (Kanke Road), रातु रोड (Ratu Road), बोड़ेया रोड (Bodeya Road) होते हुए रेडियम चौक (Radium Chowk), शहीद चौक (Shahid Chowk), अल्बर्ट एक्का चौक (Albert Ekka Chowk) से मेन रोड सुजाता (Main Road Sujata), मुण्डा चौक (Munda Chowk) होते हुए सिरमटोली सरना स्थल (Siramtoli Sarna Place) तक जाता है।

नामकुम, खूंटी रोड, बिरसा चौक, डोरण्डा की ओर से आने वाले सरहुल शोभा यात्रा ओभरब्रीज, सुजाता चौक, मुण्डा चौक होकर सिरमटोली सरना स्थल तक जाता है।

अरगोड़ा, हरमू की तरफ से आने वाले सरहुल शोभा यात्रा कडरू, बिग बाजार, सुजाता चौक, मुण्डा चौक होकर सिरमटोली सरना स्थल तक जाता है।

निजी एवं यात्री वाहनों का परिचालन विभिन्न मार्गों में दोपहर एक बजे से जुलूस समाप्ति तक निम्न प्रकार होगा।

SSP आवास चौक से कचहरी चौक, शहीद चौक जाने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

सर्कुलर रोड से आने वाले वाहन जेल चौक तक ही पहुंच सकेंगे एवं उसी जगह से अन्य मार्गों पर संचालित हो सकेंगे।

जाकिर हुसैन पार्क से कमिश्नर चौक, रेडियम चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

पुराना नगर निगम कार्यालय वाले मार्ग से कमिश्नर चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

अपर बाजार से शहीद चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

चडरी तालाब से अल्बर्ट एक्का चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

थड़पखना वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

पुरुलिया रोड से सर्जना चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

विष्णु सिनेमा मार्ग से मेन रोड के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

पश्चिमी अपर बाजार से टैक्सी स्टैण्ड (मेन रोड) के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों क परिचालन वर्जित रहेगा।

चर्च रोड से मेन रोड के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

उल हाउस के पास मेन रोड के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

कर्बला से रतन पीपी की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

पीपी कम्पाउण्ड से सुजाता चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

राजेन्द्र चौक से ओवरब्रीज, सुजाता चौक की ओर किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन बन्द रहेगा।

पटेल चौक से मुण्डा चौक की ओर परिचालन बन्द रहेगा।

बहुबाजार से मुण्डा चौक, सिरमटोली सरना स्थल तक सामान्य वाहनों का परिचालन बन्द रहेगा।

जमशेदपुर रोड नामकुम क्षेत्र से चुटिया केतारी बगान होकर मुण्डा चौक या बहुबाजार चौक आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

कांटाटोली से बहुबाजार की ओर जाने वाली सामान्य वाहनों का परिचालन बहुबाजार तक होगा और वहां से चुटिया थाना मार्ग से परिचालित होंगे।

पिस्का मोड़ से रातु रोड न्यू मार्केट चौक की तरफ सामान्य परिचालन वर्जित रहेगा।

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...