बिहार

लालू ने तय किया, पाटलिपुत्र से मीसा भारती और सारण से रोहिणी लड़ेंगी चुनाव, 22 सीटों पर…

यह लिस्ट केंद्रीय और राज्य संसदीय बोर्ड द्वारा प्रत्याशी चयन एवं निर्णय लेने के लिए अधिकृत राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद जी (Lalu Prasad) की स्वीकृति के बाद जारी की गई है।

RJD Candidate : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए 22 सीटों पर अपने उम्मीदवारों (Candidates) के नामों का आधिकारिक ऐलान (Official Announcement) कर दिया है।

यह लिस्ट केंद्रीय और राज्य संसदीय बोर्ड द्वारा प्रत्याशी चयन एवं निर्णय लेने के लिए अधिकृत राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद जी (Lalu Prasad) की स्वीकृति के बाद जारी की गई है।

RJD ने लालू-राबड़ी की बेटी डा. रोहिणी आचार्या (Dr. Rohini Acharya) को सारण (Saran) , डा मीसा भारती (Dr. Misa Bharti) को पाटलिपुत्र (Patliputra) से उम्मीदवार बनाया गया है।

वैशाली लोकसभा सीट (Vaishali Lok Sabha Seat) से पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला को तथा बक्सर (Buxar) से विधायक सुधाकर सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है।

सीवान (Sivan) की एकमात्र सीट पर उम्मीदवार के नाम आधिकारिक रूप से तय नहीं हुआ है।

22 उम्मीदवारों की सूची

गया सुरक्षित – कुमार सर्वजीत पासवान

नवादा – श्रवण कुमार कुशवाहा

सारण – डॉ रोहिणी आचार्य

जमुई सुरक्षित – अर्चना रविदास

बांका – जय प्रकाश यादव

पूर्णिया – बीमा भारती

दरभंगा – ललित यादव

बक्सर – सुधाकर सिंह

सुपौल – चन्द्रहास चौपाल

पाटलीपुत्रा – डॉ मीसा भारती

वैशाली -विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला

औरंगाबाद – अभय कुमार कुशवाहा

हाजीपुर -शिवचंद्र राम

अररिया – शाहनवाज़ आलम

जहानाबाद – डॉ सुरेंद्र प्रसाद

मुंगेर – अनीता देवी महतो

उजियारपुर – आलोक कुमार मेहता

सीतामढ़ी – अर्जुन राय

मधुबनी -:मो० अली अशरफ फातमी

वाल्मीकिनगर – दीपक यादव

शिवहर – रितू जायसवाल

मधेपुरा – प्रो० कुमार चन्द्र दीप

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker