झारखंड

मैं परीक्षा में भी सफल नहीं हो पाऊंगी… Bsc की छात्रा ने फांसी लगाकर दे दी जान, 3 पन्नों के सुसाइड नोट में…

डेड बॉडी (Dead Body) सोमवार को रेडियम रोड (Radium Road) स्थित गर्ल्स हॉस्टल (Girls Hostel) के कमरे से बरामद हुई। पुलिस ने उसके पास से 3 पन्नों का सुसाइड नोट (Suicide Note) भी बरामद किया गया है।

DSPMU Student Suicide :  पढ़ाई के दबाव में राजधानी Ranchi स्थित डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि (DSPMU) में B.sc सेकेंड ईयर की छात्रा अलका कुमारी (Alka Kumari) ने फांसी लगाकर जान दे दी।

उसकी डेड बॉडी (Dead Body) सोमवार को रेडियम रोड (Radium Road) स्थित गर्ल्स हॉस्टल (Girls Hostel) के कमरे से बरामद हुई।

वह खूंटी (Khunti) के रनिया के मनहातू (Manhatu) गांव की थी।

पुलिस ने उसके पास से 3 पन्नों का सुसाइड नोट (Suicide Note) भी बरामद किया गया है।

रनिया की अलका मेधावी छात्रा थी। 2020 में संत अन्ना स्कूल तोरपा (St. Anna School Torpa) से मैट्रिक की परीक्षा दी थी।

मैट्रिक में वह 93.8 प्रतिशत अंक लाकर जिले में सेकेंड टॉपर बनी थी। अलका के पिता विनोद नाग कर्रा रोड तोरपा में आटा चक्की चलाते हैं।

संदेह होने पर पुलिस को दी गई सूचना

बताया जा रहा है कि छात्रा की रूम मेट (Roommate) सोमवार को क्लास के लिए कॉलेज चली गई थी।

शाम 4 बजे लौटी तो कमरा अंदर से बंद था। संदेह होने के बाद हॉस्टल संचालक और लालपुर पुलिस (Lalpur Police) को सूचना दी गई।

मौके पर पहुंची लालपुर पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो छात्रा पंखे में फंदे से लटकी मिली। चिकित्सक ने जांच की तो उसकी मौत (Death) हो चुकी थी।

सुसाइड नोट में क्या लिखा

पुलिस के अनुसार, सुसाइड नोट (Suicide Note) के पहले पन्ना में लिखा है- मेरा हॉस्टल (Hostel) में मन नहीं लगता है।

मैं यहां पर रहना नहीं चाहती हूं। दूसरे पन्ने में लिखा है- मैं क्या करूं मां। पढ़ाई करना चाहती हूं, पर पढ़ नहीं पाती।

किताब खुली रहती है। रात में नींद तक नहीं आती। तीसरे पन्ने में लिखा है- मेरे मन में नकारात्मकता (Negativity) भर गई है। मैं परीक्षा में भी सफल नहीं हो पाऊंगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker