Comedy Web Series: अगर आप भी एंटरटेनमेंट (Entertainment) से भरपूर कॉमेडी वेब सीरीज (Comedy Web Series) देखने का मन बना रहे हैं तो आपको ज्यादा ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है।
आज हम आपको इस Article में एक से बढ़कर एक शानदार Comedy Web Series के बारे में बताने जा रहे हैं। इन सभी Wb Series को आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ बैठकर देख सकते हैं। कॉमेडी से भरपूर इन वेब सीरीज को देखकर आप लोट-पोट हो जाएंगे।
ट्रिपलिंग (Tripling)
सुमित व्यास, मानवी गगरू, अमोल पाराशर स्टारर वेब सीरीज ‘ट्रिपलिंग’ अगर आपने नहीं देखी है तो, इसे आप Zee5 पर देख सकते हैं। इसमें चंदन, चंचल और चितवन तीन भाई- बहन की कहानी है। ये बेस्ट भारतीय कॉमेडी वेब सीरीज में से एक है।
चाचा विधायक हैं हमारे (Chacha Hamare Vidhayak Hai)
वेब सीरीज ‘चाचा विधायक हैं हमारे’ में जकीर खान लीड रोल निभा रहे हैं। जकीर इसमें रोनी का किरदार निभा रहे हैं, जो जॉबलेस है। वो झूठ बोलता है कि उसके चाचा विधायक है, जिसके बाद वो कई मुसीबतों में फंस जाता है। ये आप अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
पॉप कौन (Pop Kaun)
कुणाल खेमु, सतीश कौशिक, राजपाल यादव, जॉनी लीवर, चंकी पांडे, सौरभ शुक्ल, नूपुर सनन स्टारर वेब सीरीज ‘पॉप कौन’ बेहद कॉमेडी है। कुणाल इसमें अपने असली पिता की खोज में निकलता है। ये डिज्नी हॉटस्टार पर मिलेगा।
गुल्लक (Gullak)
वेब सीरीज ‘Gullak’ बेहतरीन Comedy Web Series है। इसमें जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता और हर्ष मयार मुख्य रोल निभा रहे हैं। आपने अगर इसे नहीं देखा तो आप इसे सोनी लिव पर देख सकते हैं।
हैप्पी फैमिली, कंडीशंस अप्लाई (Happy Family)
‘Happy Family, Conditions Apply’ की कहानी ढोलकिया परिवार की है, जिसमें चार जेनरेशन के लोग एक ही छत के नीचे रहते हैं। ये शो काफी मजेदार है। आपको ये ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
पंचायत (Panchayat)
‘पंचायत’ एक शानदार कॉमेडी वेब सीरीज है, जो काफी लोकप्रिय है। जीतेन्द्र कुमार इसमें मुख्य रोल निभा रहे हैं। ये एक बेहतरीन सीरीज होने के साथ- साथ इसकी कहानी ने दर्शकों के दिल को छू लिया है। आप इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर सकते हैं।
परमानेंट रूममेट्स (Permanent Roommates)
‘परमानेंट रूममेट्स’ की कहानी मिकेश और तान्या की है, जो तीन साल Long Distance में रहने के बाद शादी करने का फैसला करते हैं।
ये एक रोमांटिक कॉमेडी वेबी सीरीज है, जिसे आपको मिस नहीं करना चाहिए। आप इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर एंजॉय कर सकते हैं।
ये मेरी फैमिली है (Yeh Meri Family Hai)
‘ये मेरी फैमिली है’ की कहानी 90 के दशक की है और इसकी स्टोरी आपके दिल को छू लेगी। अबतक इसका तीन सीजन आ चुका है। सीरीज में जूही परमार और राजेश कुमार मुख्य किरदार निभा रहे हैं। आप इसे घर बैठे Amazon Prime वीडियो पर देख सकते हैं।