लाइफस्टाइल

Train Traveling : E-Ticket और I-Ticket को लेकर दूर कर लें अपना कंफ्यूजन, खबर पढ़ेंगे तो खुद ही…

कंफर्म टिकट के लिए लोग खूब जुगाड़ करते हैं और तरह-तरह की जानकारियां भी जुटाते हैं

Indian Railway : ट्रेन से सफर (Train Traveling) करने की पहली शर्त टिकट (Bet Ticket) होना है। लेकिन उससे भी बड़ी चुनौती है कंफर्म टिकट (Confirmed Ticket) मिल पाना। कंफर्म टिकट के लिए लोग खूब जुगाड़ करते हैं और तरह-तरह की जानकारियां भी जुटाते हैं।

ताकि कंफर्म टिकट हासिल कर सके। यहीं पर जिक्र होता है E-ticket या I-Ticket का। जिसके बारे में कहा जाता है कि ऐसे टिकट से कंफर्म टिकट पाने में बहुत आसानी होती है। लेकिन क्या असल में ऐसा होता हैं। आज हम इसी बात पर चर्चा करेंगे।

Train Traveling : E-Ticket और I-Ticket को लेकर दूर कर लें अपना कंफ्यूजन, खबर पढ़ेंगे तो खुद ही…-Train Traveling: Remove your confusion regarding E-Ticket and I-Ticket, if you read the news yourself…

इसे कहते है E-Ticket

इससे पहले हमें E-ticket और I-Ticket के बारे में पता होना चाहिए। IRCTC की आधिकारिक Website से जो टिकट आप ऑनलाइन निकालते हैं। उसे ई-टिकट कहते हैं।

इस टिकट का प्रिंट आप कभी भी निकाल सकते हैं। वैसे तो आजकल प्रिंटेड टिकट (Printed Ticket) की जरुरत भी नहीं होती है। अगर I-Ticket की बात करें तो इसका प्रिंट निकालना मुश्किल होता है।

इसे भी IRCTC से बुक किया जाता है। इसका प्रिंट रेलवे (Print Railway) की ओर से घर पर भेजा जाता है। इसका चार्ज अलग से लगता है। ऐसे में ये टिकट यात्रा से कुछ दिन पहले बुक करना होता है।

सबसे पहले कौन सा टिकट होगा कन्फर्म इन दोनों टिकट को लेकर बहुत से लोग Confuse रहते हैं कि आखिर इनमें कौन सा टिकट पहले कन्फर्म होगा।

Train Traveling : E-Ticket और I-Ticket को लेकर दूर कर लें अपना कंफ्यूजन, खबर पढ़ेंगे तो खुद ही…-Train Traveling: Remove your confusion regarding E-Ticket and I-Ticket, if you read the news yourself…

कौन सा टिकट होता है जल्द कन्फर्म

कई लोगों का कहना है कि I-Ticket  जल्दी कंफर्म होता है। ऐसी स्थित में आपको बता दें कि I-Ticket और E-Ticketसे वेटिंग लिस्ट क्लियर (Waiting List Clear) होने का कोई कनेक्शन नहीं है।

ट्रेन के टिकट कंफर्म कैंसिलेशन (Ticket Confirmed Cancellation) के आधार पर होता है। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सीट दी जाती है।

लिहाजा ट्रेन टिकट बुक (Train Ticket Book) होने का सिस्टम अलग है। इसलिए अगर आप कंफर्म के बारे में सोचकर I-Ticket  या E-Ticket करवा रहे हैं तो ऐसा नहीं होता है।

Train Traveling : E-Ticket और I-Ticket को लेकर दूर कर लें अपना कंफ्यूजन, खबर पढ़ेंगे तो खुद ही…-Train Traveling: Remove your confusion regarding E-Ticket and I-Ticket, if you read the news yourself…

इसमें नहीं मिलते पैसे वापस

Indian Railways: Non Stop Train भी स्टेशन आने पर क्यों हो जाती है स्लो? बड़ी दिलचस्प है वजह E-Ticket के फायदे E-Ticket अगर कंफर्म नहीं हो पाता है तो ट्रेन में यात्रा नहीं कर सकते हैं।

Train Traveling : E-Ticket और I-Ticket को लेकर दूर कर लें अपना कंफ्यूजन, खबर पढ़ेंगे तो खुद ही…-Train Traveling: Remove your confusion regarding E-Ticket and I-Ticket, if you read the news yourself…

वहीं I-Ticket अगर कंफर्म नहीं हो पाता है तो आप यात्रा कर सकते हैं। इसकी वजह से ये है कि रेलवे ने आपको आधिकारिक रूप से टिकट भेजा है।

यह Counter से टिकट लेने की तरह मान्य होता है। इसमें पैसे वापस नहीं मिलते हैं। जबकि E-Ticket में कन्फर्म नहीं होने पर पैसे वापस आ जाते हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker