विदेश

ट्रंप, उनके MAGA से जुड़े समर्थक लोकतंत्र के लिए खतरा: बाइडन

वाशिंगटन: मध्यावधि चुनाव से पहले अमेरिका (America ) के राष्ट्रपति जो बाइडन (Biden) ने अपने पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि वह और उनके समर्थक अमेरिकी लोकतंत्र के लिए खतरा हैं। अमेरिका में मध्यावधि चुनाव नवंबर में होने हैं।

बाइडन ने बृहस्पतिवार को फिलाडेल्फिया में अपने संबोधन में कहा, ‘‘आज समानता और लोकतंत्र खतरे में है।’’

अपने पूर्ववर्ती का नाम लिए बिना उन पर हमला करते हुए बाइडन ने कहा, ‘‘हमारे देश में आज बहुत कुछ ऐसा हा रहा है, जो सामान्य नहीं है।

Donald Trump-MAGA (मेक अमेरिका ग्रेट अगेन) अभियान से जुड़े रिपब्लिकन अतिवाद का प्रतिनिधित्व करते हैं और वे हमारे लोकतंत्र के लिए खतरा हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘MAGA से जुड़ी ताकतें देश को पीछे ले जाने पर उतारू हैं। उनकी मंशा अमेरिका को उस जगह पर पहुंचाना है, जहां चुनाव का अधिकार, गोपनीयता का अधिकार, गर्भपात का अधिकार, जिससे पसंद करते हैं उससे शादी करने का कोई अधिकार न हो। वे राजनीतिक हिंसा को बढ़ावा देते हैं।’’

बाइडन ने अपने साथी अमेरिकियों को नीचा दिखाने का विकल्प चुना

अमेरिकी लोकतंत्र (American Democracy) के उद्गम स्थल ‘इंडिपेंडेंस हॉल’ के सामने खड़े होकर बाइडन ने उनके ‘सोल ऑफ द नेशन’ भाषण को सुनने पहुंचे सैकड़ों लोगों से कहा कि समानता और लोकतंत्र पर हमले हो रहे हैं।

‘हाउन माइनॉरिटी’ के नेता केविन मैककार्थी ने MAGA की विचारधारा की निंदा करने के लिए बाइडन से माफी मांगने की मांग की।

उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति बाइडन (President Biden) ने अपने साथी अमेरिकियों को विभाजित करने और उन्हें नीचा दिखाने का विकल्प चुना है। क्यों? सिर्फ इसलिए कि वे उनकी नीतियों से सहमत नहीं हैं। यह नेतृत्व नहीं है।’’

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker