दुमका में वृद्ध की हत्या मामले में दो गिरफ्तार

0
6
arrested
Advertisement

दुमका: गांगू राय (48) की पीट-पीट कर हत्या (Murder) करने के आरोप में काठीकुंड पुलिस ने सतीश राय एवं प्रमोद राय (Pramod Rai) को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। दोनों नारगंज निवासी हैं।

बताया जाता है कि शनिवार को काठीकुंड (Saddlebag) के छोटा नारगंज गांव में गांगू राय की पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप सतीश राय और प्रमोद राय पर है।

मामले में मृतक की बेटी ललीता देवी (Lalita Devi) ने पुलिस को फर्द बयान देकर पड़ोस के सतीस राय, प्रमोद राय सहित अन्य के विरुद्ध लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया था।