भारत

भैंसों से टकराई वंदे भारत ट्रेन, इंजन क्षतिग्रस्त

अहमदाबाद: गांधीनगर-मुंबई (Gandhinagar-Mumbai) के बीच हाल में ही शुरू की गई वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) गुरुवार सुबह अहमदाबाद के वटवा के समीप ट्रैक पर अचानक दो भैसों (Buffaloes) के आने से दुर्घटनाग्रस्त (Crashed ) हो गई।

हादसे में ट्रेन का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त (Damaged) हो गया, लेकिन किसी यात्री (Passenger) के घायल (Injury) होने की खबर नहीं है।

पश्चिम रेलवे (Western Railway) के PRO जितेन्द्र जयंत के अनुसार गांधीनगर-मुंबई (Gandhinagar-Mumbai) के बीच गुरुवार सुबह 11.15 बजे अहमदाबाद के वटवा के समीप ट्रैक पर दो भैंसाें (Buffaloes) से वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) टकरा गई।

Vande Bharat Train

ट्रेन की हाइस्पीड (Highspeed) की वजह से अचानक ब्रेक (brake) नहीं लगाया जा सकता था। उन्होंने बताया कि यात्रियों (Passengers) की सुरक्षा (Safety) को ध्यान में रखते हुए स्पीड कम करके ट्रेन (Train) को धीरे-धीरे रोका गया, इसके बाद भी ट्रेन की भैंसों (Buffaloes) से टक्कर हो गई।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरी झंडी दिखा कर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना की थी

हादसे में इंजन के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि तत्काल इसकी मरम्मत (Repaired) कर ट्रेन (Train) को रवाना कर दिया गया।

Vande Bharat Train

उल्लेखनीय है कि गांधीनगर और मुंबई के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) को 30 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गांधीनगर रेलवे स्टेशन (Gandhinagar Railway Station) से हरी झंडी दिखा कर रवाना की थी।

इसके बाद 1 अक्टूबर से गांधीनगर-मुंबई Vande Bharat Superfast Express आम जनता के लिए शुरू हो गई।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker